Delhi Air Pollution : Delhi-NCR में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। वायु प्रदूषण की वजह से कई इलाकों में धुंध छा गया है। इसकी वजह से दृश्यता में काफी कमी हो गई है। प्रदूषण के साथ दिल्ली में सर्दी भी बढ़ती जा रही है। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। वहीं प्रदूषण की वजह से लोगों की लोगों की आंखों में जलन हो रही है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के आंकड़े के मुताबिक, आज (24 नवंबर) सुबह दिल्ली के आईटीओ का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से सटे नोएडा, गाज़ियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में प्रदूषण में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली। यहां पर भी हवा खराब श्रेणी में पहुंच गई है। जैसे ही दिल्ली में हवा की गति धीमी हुई, राजधानी की वायु गुणवत्ता मंगलवार को "बहुत खराब" हो गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों ने कहा कि पहाड़ों पर एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा की गति धीमी होने और दिल्ली में तापमान बढ़ने की संभावना है। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 6.3 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो नवंबर 2003 में सबसे कम था। सोमवार को दिल्ली के मौसम के प्रतिनिधि माने जाने वाले सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। फिलहाल, दिल्ली में शीतलहर जैसे हालात हो गए हैं। सुबह और शाम को हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…