कृषि कानूनों को लेकर एक तरफ किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अब इस मुद्दे पर राजनीति भी शुरू हो गई है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर जमकर निशाना साधा है। केजरीवाल ने अमरिंदर सिंह पर केंद्र द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों में से एक को अधिसूचित करने की आलोचना की। केजरीवाल ने कहा, पंजाब के सीएम ने मुझ पर आरोप लगाया है कि मैंने दिल्ली में काले कानूनों को पारित किया है। इस नाजुक स्थिति में वह निम्न स्तर की राजनीति कैसे कर सकते हैं? इसे लागू करने के लिए राज्य सरकार के पास अधिकार नहीं है। अगर ऐसा होता तो देश के किसान केंद्र के साथ बातचीत क्यों करते?”
केजरीवाल ने आगे कहा कि, “कैप्टन साहब क्या आप मेरे खिलाफ आरोप लगा रहे हैं और भाजपा की भाषा बोल रहे हैं क्या आपके परिवार के सदस्यों पर ईडी के मामलों का दबाव है और नोटिस भेजे जा रहे हैं।” उन्होंने ने आगे कहा कि, केंद्र सरकार की कमेटी में एक वक्त कैप्टन अमरिंदर सिंह थे तब उस कमेटी के अंदर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इन कानूनों का सख्त विरोध क्यों नहीं किया। उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि इनको क्यों नहीं रोका गया? इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…