Delhi COVID-19 Vaccination: देश में कोरोनावायरस के टीकाकरण का अभियान कल से शुरू होने जा रहा है। कोरोना के टीकाकरण को पीएम मोदी शुभारंभ करेंगे। पीएम पहले दिन वैक्सीन लगवाने वाले कुछ स्वास्थ्य कर्मियों के साथ वीडियो लिंक के जरिए बात कर सकते हैं। 16 जनवरी को 3000 जगह से टीकाकरण अभियान लॉन्च होगा। दिल्ली में भी टीकाकरण को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। दिल्ली में टीकाकरण के शुरूआती दौर में शुरुआत 75 अस्पतालों में Covishield और 6 में COVAXIN हफ्ते में 4 दिन लगने वाली है।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि, कोविड-19 टीकाकरण कल से दिल्ली के 81 स्थलों पर शुरू होगा। किसी विशेष केंद्र में एक विशेष टीका दिया जाएगा क्योंकि अगर किसी लाभार्थी को एक टीका प्राप्त होता है, तो उन्हें केवल उस टीका की दूसरी खुराक की आवश्यकता होगी। ऐसा स्पष्ट वर्गीकरण इसलिए किया गया है ताकि दोनों वैक्सीन आपस मे मिक्स-अप न हो और लाभार्थी को पहली डोज़, जिस वैक्सीन की लगी है दूसरी डोज भी उसी वैक्सीन की लगे।
बता दें कि सरकार अगले 6 से 8 महीने में 30 करोड़ लोगों का टीकाकरण करने की योजना बनाई है। पहले चरण में टीकाकरण Health Care workers को दिया जाएगा। दूसरे चरण में Front Line Workers का टीकाकरण किया जाएगा। वहीं तसीरे चरण में गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों का टीकाकरण किया जाना है।
वहीं देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो, देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ पांच लाख के पार पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना 15,590 नए मामले सामने आए हैं जबकि 15,975 मरीज ठीक हो गए और 191 लोगों की मौत हुई है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,51,918 हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 14 जनवरी तक 18,49,62,401 करोड़ टेस्ट किए गए। जिनमें से एक दिन में 7,30,096 नमूनों की जांच की गई। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…