नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले कई दिनों से दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर सिंघु, टिकरी और गाजीपुर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों ने साफ कर दिया है कि जब तक सरकार कानूनों को वापस नहीं लेती है किसान दिल्ली की सीमा खाली नहीं करने वाले हैं। वहीं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा हुई थी। प्रदर्शनकारियों ने लाल किले पर अपना धार्मिक झंडा लगा दिया था।
इसी मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 2 मोस्ट वॉन्टेड आरोपियों को जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार कर लिया है। इनका नाम मोहिंदर सिंह खालसा और मनदीप सिंह है। ये दोनों ही जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं। दोनों ने 26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा में अहम भूमिका निभाई थी। दोनों आरोपियों को दिल्ली पुलिस दिल्ली लेकर आ चुकी है। पुलिस जल्द ही इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।
सिंह के परिवार ने उन्हें निर्दोष बता रहे हैं और तत्काल उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं। सिंह की पत्नी ने पत्रकारों से कहा, ‘उन्होंने मुझे बताया था कि जम्मू पुलिस के वरिष्ठ अधीक्षक ने उन्हें बुलाया है और वह गांधी नगर पुलिस थाने जा रहे हैं। इसके बाद उनका फोन बंद आने लगा। पूछताछ करने पर, मुझे पता चला कि उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें दिल्ली ले जाया गया है।’
Arvind Kejriwal In Surat : सूरत पहुंचे CM Arvind Kejriwal, आज करेंगे 7KM लंबा रोड शो – Watch Video
LPG Cylinder Price Hike: फरवरी में तीसरी बार मंहगा हुआ LPG Cylinder, जानें नए दाम – Watch Video
Weather Update : फिर मौसम की बदली चाल, Delhi में अभी से टूट रहा गर्मी का रिकॉर्ड – Watch Video
Coronavirus Maharashtra Update: पिछले 24 घंटो में 14,037 नए केस, 104 की मौत - Watch Video