Lockdown 2.0: इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस के कहर से परेशान है। इसी को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी ने देशभर में दोबारा लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से लड़ाई में लॉकडाउन 2.0 का ऐलान कर दिया। अब 3 मई तक देशभर में लॉकडाउन रहेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए अब रेलवे ने 3 मई तक के लिए यात्री रेल सेवा को रद्द कर दिया है। अब हवाई यात्रा भी आप 3 मई तक नहीं कर पाएंगे। एविएशन मिनिस्ट्री ने सभी पैसेंजर उड़ानो को 3 मई तक के लिए सस्पेंड करने का फैसला किया है। इसकी जानकारी अब डीजीसीए (Directorate General of Civil Aviation) द्वारा आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट के जरिए दिया गया. अब लॉकडाउन के बढ़ने के कारण सभी सेवाएं अब 3 मई तक के लिए बंद हो गई हैं। यानी देश में फ्लाइट, ट्रेन, मेट्रो, बस और टैक्सी सहित आवागमन की सारी सुविधाओं पर बैन लग गया है। एविएशन मिनिस्ट्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि 3 मई रात 11:59 तक सभी घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ान पैसेंजर उड़ान सेवाएं सस्पेंड रहेंगी। आपको बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में 1211 मामले सामने आने के बाद कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 10363 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 31 लोगों की मौत हुई है, जिससे कोविड-19 महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 339 पहुंच गया है।