Farmer Protest: किसान आंदोलन का आज 49वां दिन है। केंद्र सरकार और किसानों के बीच ये मसला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस कड़ाके की इस ठंड में किसानों ने आज कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया। वहीं मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने SC ने नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों की शिकायतों पर गौर करने के लिए एक समिति बनाई है। इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक तीनों कृषि कानून पर रोक लगा दी है। SC ने किसानों से सहयोग मांगते हुए कहा कि कृषि कानूनों पर ‘जो लोग सही में समाधान चाहते हैं, वे समिति के पास जाएंगे।’
वहीं अब बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, “सुप्रीम कोर्ट के फैसले को हम स्वीकार करते हैं और आशा रखते हैं कि दूसरे पक्ष भी इसे स्वीकार करेंगे। जो रास्ता सुप्रीम कोर्ट ने दिखाया है उस पर हम आगे बढ़ेंगे। कोर्ट भी समाधान चाहती है और हम भी। 4 एस(S) हैं जिनके माध्यम से देश आगे बढ़ सकता है समन्वय, संवाद, सहमति और समाधान।” संबित पात्रा ने आगे कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का लक्ष्य किसान और गरीब का उत्थान है। हर खेत तक पानी और किसान की आमदनी दोगुनी कैसे हो, इसके लिए दिन-रात काम किया है। इस पर और काम होगा। हिंदुस्तान आत्मनिर्भर बनेगा, इसके लिए हमें सभी संस्थाओ पर भरोसा रखना होगा।”
वहीं कोर्ट ने 26 जनवरी को किसानों द्वारा की जाने वाली ट्रैक्टर रैली पर नोटिस जारी कर दिया है। किसानों ने ऐलान किया था कि वो बड़े स्तर पर 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में याचिका दायर कर गणतंत्र दिवस पर प्रस्तावित किसानों की ट्रैक्टर रैली पर रोक लगाने की मांग की थी। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…