Farmer Protest Update : नए कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन को आज 57 दिन हो गए हैं। कड़ाके की इस ठंड में किसानों ने साफ कर दिया है कि जब तक कानूनों को वापस नहीं लिया जाता है वो दिल्ली की सीमा से हटने वाले नहीं है। किसानों ने ऐलान किया है कि वो रिपब्लिक डे पर ट्रेक्टर परेड निकालेंगे। ये परेड दिल्ली को जोड़ने वाली बाहरी रिंग रोड पर निकाली जानी है। लेकिन अभी तक प्रशासन से परेड निकालने की इजाजत नही मिली है। इसी मुद्दे को लेकर किसान और दिल्ली पुलिस के बीच आज तीसरे दिन वार्ता हो रही है। गणतंत्र दिवस की सुरक्षा देखते हुए दिल्ली पुलिस परेड नहीं करने पर किसानों को मनाने में जूटे है।
पुलिस ने किसानों को दिल्ली के बाहर कुंडली-मानेसर-पलवल राजमार्ग पर ट्रैक्टर परेड निकालने का सुझाव दिया। लेकिन किसानों इस सुझाव को खारिज कर दिया है। वहीं गणतंत्र दिवस पर किसानों के ट्रैक्टर मार्च निकालने के खिलाफ दायर याचिका पर कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। केंद्र सरकार ने इस ट्रैक्टर रैली निकालने पर रोक की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट ने आज ये साफ कर दिया है कि वो इस मामले में कोई दखल नहीं देगा। कोर्ट ने इस याचिका को वापस लेने के लिए भी कहा। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिकाओं को वापस ले लिया।
वहीं बीते दिन मोदी सरकार और किसानों के बीच आज 10वें दौर की बातचीत बेनतीजा खत्म हुई है। बैठक खत्म होने के बाद बाहर निकल कर किसान नेता ने कहा कि, सरकार ने कहा है कि वह डेढ़ साल के लिए कानूनों को निलंबित करने के लिए तैयार है। जिसपर किसान संगठन आपस में फैसला करेंगे। किसाल संगठन आज इस पर अपना फैसला सुना सकते हैं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…