Farmers Protest 49th Day : किसान आंदोलन का आज 49वां दिन है। केंद्र सरकार और किसानों के बीच ये मसला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। सरकार और किसानों के बीच 8वें दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही है। वहीं कड़ाके की इस ठंड में किसानों ने आज कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया। किसानों ने साफ कर दिया है कि जब तक कानूनों को वापस नहीं लिया जाता वो दिल्ली की सीमा से हटने वाले नहीं है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों की शिकायतों पर गौर करने के लिए एक समिति बनाई है। सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक तीनों कृषि कानून पर रोक लगा दी है। वहीं कोर्ट ने 26 जनवरी को किसानों द्वारा की जाने वाली ट्रैक्टर रैली पर नोटिस जारी कर दिया है। किसानों ने ऐलान किया था कि वो बड़े स्तर पर 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में याचिका दायर कर गणतंत्र दिवस पर प्रस्तावित किसानों की ट्रैक्टर रैली पर रोक लगाने की मांग की थी।
वहीं मामले पर सुनवाई करते हुए CJI ने कहा कि, मैदान या अन्य स्थानों पर विरोध प्रदर्शन के लिए किसान दिल्ली पुलिस आयुक्त से अनुमति के लिए आवेदन कर सकते हैं। SC ने किसानों से सहयोग मांगते हुए कहा कि कृषि कानूनों पर ‘जो लोग सही में समाधान चाहते हैं, वे समिति के पास जाएंगे’। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बोले, 'हम कृषि कानून का अमल स्थगित करेंगे, लेकिन इसको अनिश्चित काल के लिए स्थगित नहीं कर सकते हैं। हमारा मकसद केवल सकारात्मक माहौल बनाने का है। कोर्ट ने किसानों की समस्या को सुलझाने के लिए 4 सदस्यीय कमिटी का गठन कर दिया है। बता दें कि चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता की पीठ ने बताया कि, "हम तीन कृषि कानूनों के कार्यान्वयन को अगले आदेश तक स्थगित करने जा रहे हैं।" इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video….