Farmers Protest: नए कृषि कानून के खिलाफ किसान पिछले 4 महीने से भी ज्यादा समय से आंदोलन कर रहे हैं। किसानों ने साफ कर दिया है जब तक कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते हैं वो दिल्ली की सीमा से नहीं हटने वाले है। इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर 02 अप्रैल को हमला हुआ। जिसे लेकर अब राजनीति गरमा गई है। राकेश टिकैत का आरोप है कि ये हमला बीजेपी के कहने पर हुआ है।
वहीं इस हमले के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर हमले को लेकर Mahapanchayat बुलाई गई है। राकेश टिकैत ने भी साफ कर दिया है कि महापंचायत नहीं रुकेगी। इस हमले के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ”उनका संघ हमला करना सिखाता है, अहिंसक सत्याग्रह किसान को निडर बनाता है। संघ का सामना संग मिलकर करेंगे- तीनों कृषि और देश विरोधी कानून वापस कराके ही दम लेंगे!”
आपको बता दें कि राजस्थान में कुछ लोगों ने उनके स्वागत के बहाने राकेश टिकैत की गाड़ी रुकवाई और फिर हमला कर दिया। उनके ऊपर स्याही भी फेंकी गई। इसके साथ ही उनकी कार के शीशे भी तोड़े गए। हमले के बाद राकेश टिकैत ने ट्वीट कर इसका जिम्मेदार भाजपा को ठहराया था। टिकैत का आरोप था कि भाजपा के गुंडों ने उनपर हमला किया है।
राकेश टिकैत पर हमले का मामला कल रात दर्ज हुआ था। इस मामले में पुलिस ने ABVP के कार्यकर्ता कुलदीप सिंह यादव समेत 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। राकेश टिकैत पर ये हमला तब हुआ जब वो सावली में सभा करके बानसूर जा रहे थे। बता दें कि पुलिस ने इन 14 लोगों पर धारा 307, 398,332,53,145,46,47,48, 49,323,41,506 और 427 में मामला दर्ज किया है। ततारपुर थाना पुलिस (Tatarpur Police) ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video….