Farmers Protest: नए कृषि क़ानूनों के खिलाफ किसान पिछले 86 दिनों से दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर सिंघु, टिकरी और गाजीपुर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों ने साफ कर दिया है कि जब तक सरकार कानूनों को वापस नहीं लेती है किसान दिल्ली की सीमा खाली नहीं करने वाले हैं। लेकिन अब कई किसान अपने घर वापस जा रहे हैं।
दिल्ली बॉर्डर पर कम हो रही किसानों की तादाद पर उठ रहे सवाल पर किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा ऐलान किया है। राकेश टिकैत ने कहा कि किसान 70 साल से घाटे में खेती कर रहे हैं। किसानों को एक फसल की कुर्बानी देनी पड़ी तो इसके लिए किसान पूरी तरह तैयार है।
उन्होंने आगे कहा कि, "सरकार को इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि किसान अपनी फसल काटने के लिए चले जाएंगे। अगर वे अड़ेंगे तो हम अपनी फसल में आग लगा देंगे। सरकार को यह नहीं सोचना चाहिए कि आंदोन दो महीने में खत्म हो जाएगा। हम खेती भी करेंगे और नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन भी करेंगे।”
इससे पहले राकेश टिकैत ने कहा कि 'हम पूरे देश का दौरा करेंगे, हम पश्चिम बंगाल भी जाएंगे। पश्चिम बंगाल में भी किसान समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उन्हें अपनी फसलों के लिए अच्छी कीमतें नहीं मिल रही हैं।' उन्होंने आगे कहा कि, 'हम देश भर में पंचायतों का आयोजन करेंगे। हम गुजरात, महाराष्ट्र, अन्य स्थानों पर जाएंगे... हम पश्चिम बंगाल जाएंगे और वहां भी एक बड़ी सभा करेंगे। पश्चिम बंगाल के किसान राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र के साथ कुछ समस्याओं का सामना कर रहा है। हम वहां भी एक पंचायत आयोजित करेंगे।' इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…
Farmers Protest: ट्रैक्टर चलाकर विधानसभा पहुंचे तेजस्वी, मोदी सरकार पर साधा निशाना - Watch Video
Petrol-Diesel की कीमतों हुए इज़ाफे को लेकर Congress का हल्ला बोल- Watch Video
ToolKit Case: जानें टूलकिट मामले में गिरफ्तार हुई क्लाइमेट एक्टिविस्ट Disha Ravi के बारे में
Delhi Violence: Delhi Police Deep Sidhu और Iqbal Singh को लेकर पहुंची Red Fort- Watch Video
Farmer Protest: Rahul Gandhi जाएंगे Rajasthan, 18 फरवरी को किसान करेंगे रेल रोको अभियान- Watch Video