Farmers Protest Update: नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों के आंदोलन को 2 महीने हो गए हैं। कड़ाके की इस ठंड में किसानों ने साफ कर दिया है कि जब तक कानूनों को वापस नहीं लिया जाता है वो दिल्ली की सीमा से हटने वाले नहीं है। किसानों ने ऐलान किया है कि वो दिल्ली में 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकलेंगे। गणंतत्र दिवस पर परेड निकालने के लिए किसानों और दिल्ली के कई दौर की बातचीत के बाद अब किसानों और दिल्ली पुलिस के बीच ट्रैक्टर परेड निकलाने को लेकर सहमति बन गई है। अनुमति मिलने के बाद ही देश के कई राज्यों से किसानों ने दिल्ली पहुंचाना शुरू भी कर दिया है। आज हरियाणा और पंजाब से हजारों की संख्या में किसान दिल्ली कूच किया।
वहीं, दीपेंद्र पाठक ने बताया कि 'पूरी सिक्योरिटी में ट्रैक्टर रैली संपन्न कराई जाएगी। दिल्ली पुलिस के लिए बहुत चैलेंजिंग टास्क होगा, लेकिन हम चाहते हैं कि दोनों के लिए इस से फायदा हो। जब 26 जनवरी की परेड खत्म हो जाएगी, तब किसान रैली शुरू होगी। परमिशन 26 तारीख की है, उस समय जैसी स्थिति होगी। उसी समय मिल बैठकर इसे खत्म कराया जाएगा। किसान भाईयों पर मुझे पूरा भरोसा है। उन्होंने बोला है वह जहां से आएंगे, वही वापस लौट जाएंगे।'
स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने Media को जानकारी देते हुए बताया कि, “26 जनवरी को 'किसान गणतंत्र परेड' निकाली जाएगी। बैरिकेड्स हटा दिए जाएंगे और हम दिल्ली में प्रवेश करेंगे। रूट को लेकर सहमति बन चुकी है। हम अपने ऐतिहासिक और शातिंपूर्ण परेड को निकालेंगे। इसका रिपब्लिक डे परेड या सुरक्षा इंतजामों पर कोई असर नहीं होगा। 26 जनवरी को हम अपने दिल की भावना व्यक्त करने अपनी राजधानी के अंदर जाएंगे। एक ऐसी ऐतिहासिक किसान परेड होगी जैसी इस देश ने कभी नहीं देखी। यह शांतिपूर्वक होगी और इस देश के गणतंत्र दिवस परेड पर या इस देश की सुरक्षा आन-बान-शान पर कोई छींटा नहीं पड़ेगा।”
Delhi Violence: Delhi Police Deep Sidhu और Iqbal Singh को लेकर पहुंची Red Fort- Watch Video
Farmers Protest Update: संयुक्त किसान मोर्चा की आज बैठक, आंदोलन की अगली रणनीति होगी तय- Watch Video
26th January violence case: जानें Deep Sidhu के गिरफ्तार होने की पूरी कहानी – Watch Video
26th January violence case: जानें Deep Sidhu की गिरफ्तारी पर क्या बोले संजय राउत ? – Watch Video
Republic TV Anchor Vikas Sharma Dies due to post Covid complications