Farmers Protest: किसान आंदोलन बीजेपी की सरकार के लिए मुसिबत बनता जा रहा है। अब हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार को बड़ा झटका लगा है। निर्दलीय विधायक सोमबीर ने खट्टर सरकार से अपना समर्थन वापिस ले लिया है। समर्थन वापस लेने का बाद सोमबीर सांगवान ने कहा कि, "किसानों पर किए गए अत्याचारों के मद्देनज़र, मैं मौजूदा सरकार से अपना समर्थन वापस लेता हूं। मैंने किसान विरोधी इस सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। ये सरकार किसानों के साथ हमदर्दी रखने के बजाय उन्हें रोकने के लिए पानी की बौछार, आंसू गैस के गोले जैसे सभी उपायों का इस्तेमाल कर रही है। मैं ऐसी सरकार को अपना समर्थन जारी नहीं रख सकता हूं।'' हालांकि, विधानसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने कहा कि उसे विधायक का पत्र नहीं मिला है। समर्थन वापस लेने के उनके फैसले से 90-सदस्यीय विधानसभा में 13 महीने पुरानी भाजपा-जननायक जनता पार्टी गठबंधन सरकार को कोई खतरा नहीं है। वहीं किसान आंदोलन की बात करे तो, किसान टीकरी बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर डटे हुए हैं। अब किसानों का साथ देने के लिए भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर भी यूपी बॉर्डर पहुंच गए हैं। चंद्रशेखर आज़ाद ने किसानों की सराहना की और उनकी हिम्मत बढ़ाई। चंद्रशेखर ने इस दौरान कहा कि, “मैं इस आंदोलन को लीड करने नहीं आया हूं, बस इस आंदोलन में साथ देने आया हूं। किसान खुशी से सड़कों पर नहीं आए हैं।” वहीं किसानों और सरकार की बातचीत से पहले बीच बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर बैठक हुई। जिसमें किसानों के प्रदर्शन चर्चा हुई है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…