Farmers Protest: किसान आंदोलन का आज सातवां दिन हैं। वहीं किसान नेताओं और सरकार के बीच बैठक चल रही है। विज्ञानं भवन में 40 किसान नेता बैठक में सरकार के सामने अपनी बात रख रहे हैं। वहीं सैकड़ों की संख्या में दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं। टेकरी, झाड़ौदा और चिल्ला बॉर्डर पर पूरी तरह से यातायात बंद हो गया है। वहां ऐहतियातन पुलिस फोर्स को भी तैनात कर दिया गया है। वहीं किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि, जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मान लेती हैं तब तक हम यहीं बैठे रहेंगे। उन्होंने ने आगे कहा कि किसान गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेंगे। किसान 26 जनवरी तक कहीं नहीं जाने वाले हैं।
किसानों के विरोध के कारण NH-24 हाइवे पर भारी जाम लग गया है। जिससे यात्रियों की परेशानी काफी बढ़ गई है। किसान आज भी टिकरी, सिंघु, चिल्ला और गाजीपुर बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं। दिल्ली के विशेषकर बाहरी और पूर्वी दिल्ली क्षेत्रों में मोटर चालकों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा रहा है। बता दें कि इन कानूनों को लेकर दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच मंगलवार को बैठक हुई। इस बैठक में कोई भी परिणाम नहीं निकल पाया। बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि बैठक अच्छी रही और हमने फैसला लिया है कि फिर से 3 दिसंबर को बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा, ''हम चाहते थे कि एक छोटा सा समूह बनाया जाए, लेकिन किसान नेता चाहते हैं कि सभी से बातचीत हो। हमें इससे कोई समस्या नहीं है।'' हम चाहते थे कि एक छोटा समूह गठित किया जाए लेकिन किसान नेता चाहते थे कि सभी के साथ बातचीत हो, हमें इससे कोई समस्या नहीं है।' इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…