Farmers Protest: दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को अब करीब 70 दिन हो गए हैं। इसी कड़ी में टिकरी बॉर्डर पर आठ लेयर में सुरक्षा के लिए व्यवस्था की गई है। इस सुरक्षा में लोहे के बैरिकेड्स, सीमेंट, आयरन के ब्लॉक, पुलिस शामिल किए गए हैं। किसान पहले की तरह ही प्रदर्शन कर रहे हैं। 31 जनवरी को भी यहां अलग-अलग प्रदेशों से आए किसान नेता किसानों को एक-एक कर संबोधित कर रहे हैं। इसी बीच अब हरियाणा और पंजाब से बड़ी संख्या में किसान बॉर्डर पर पहुंचे हैं। इसी कड़ी में संजय राउत ने ट्वीट कर बताया कि वो आज गाजीपुर बॉर्डर किसानों से मिलने जाने वाले हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, "महाविकास अघाड़ी सरकार ने किसानों के हित के लिए कई फैसले लिए हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे संकट के समय किसानों के साथ खड़े हैं। किसानों को होने वाली परेशानी और उनके आंसू परेशान करने वाले हैं। उद्धव ठाकरे की तरफ से मिली सूचना के बाद आज मैं गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसानों से 1 बजे मिलूंगा। जय जवान- जय किसान।"
संजय राउत ने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचकर राकेश टिकैत से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि 'हमने टिकैत साहब से बात की और अपना संदेश उन्हें दिया है। सरकार को किसानों से ठीक तरीके से बात करनी चाहिए। अहंकार देश चलाने में मदद नहीं कर सकता।'
वहीं राकेश टिकैत ने संजय से मुलाकात करने के बाद कहा, 'अगर विपक्ष हमारे समर्थन में आता है तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है। बस इसका राजनीतिकरण ना हो। अगर नेता यहां आते हैं तो हम कुछ नहीं कर सकते। गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने ट्रैफिक नहीं ब्लॉक किया, बल्कि ये पुलिस की बैरिकेडिंग के कारण हुआ है।'