Farmers Rail Roko Abhiyan: कृषि क़ानूनों के विरोध में किसान यूनियन आज (18 फरवरी) रेल रोको अभियान (Rail Roko Abhiyan) के तहत कई ट्रेनों को रोकने वाली है। हरियाणा में भी किसान संगठन आज दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक रेलगाड़ियों को रोकेंगे साथ ही रेल ट्रैकों को भी जाम करेंगे।
रेल रोको आंदोलन की वजह से हरियाणा से चलने और गुजरने वाली करीब 60 ट्रेनों पर असर पड़ेगा। इन 60 ट्रेनों में से 12 ट्रेनें इस आंदोलन के दौरान हरियाणा में होंगी। इन्हें अलग-अलग स्टेशनों पर रोक के रखा जाएगा। दूसरे प्रदेशों में भी 4 घंटे तक ट्रेनें रुकी रहेंगी।
बता दें कि इनमें से ज्यादातर ट्रेनें पंजाब, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली और राजस्थान के स्टेशनों पर रोकी जाएंगी। इसी वजह से हरियाणा में 12 ट्रेनें ही स्टेशनों पर खड़ी होंगी।
हरियाणा में 15 स्टेशनों पर आने वाली 60 ट्रेनों की लिस्ट तैयार की है। इन 15 स्टेशनों पर कौन-कौन से गाड़ी पर असर पड़ सकता है। यहां हम उसकी लिस्ट दे रहे हैं।
कालका : कालका-शिमला फेस्टिवल एक्सप्रेस (04515) कालका से शिमला
चंडीगढ़ : पश्चिम एक्सप्रेस (02926) अमृतसर से बांद्रा, पश्चिम एक्सप्रेस (02925) बांद्रा से अमृतसर, सचखंड एक्सप्रेस (02715) नांदेड़ से अमृतसर
अंबाला : बीकानेर हरिद्वार एक्सप्रेस (04717) बीकानेर से हरिद्वार, कर्मा भूमि एक्सप्रेस (02407) न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर, पश्चिम एक्सप्रेस (02926) अमृतसर से बांद्रा
कुरूक्षेत्र : गीता जयंती एक्सप्रेस (08141) खजुराहो से कुरूक्षेत्र, पश्चिम एक्सप्रेस (02925) बांद्रा से अमृतसर, गीता जयंती एक्सप्रेस (01842) कुरूक्षेत्र से खजुराहो, सचखंड एक्सप्रेस (02715) नांदेड़ से अमृतसर, पश्चिम एक्सप्रेस (02926) अमृतसर से बांद्रा, बठिंडा एक्सप्रेस (04507) दिल्ली से फाजिल्का
करनाल : पश्चिम एक्सप्रेस (02925) बांद्रा से अमृतसर, सचखंड एक्सप्रेस (02715) नांदेड़ से अमृतसर, बठिंडा एक्सप्रेस (04507) दिल्ली से फाजिल्का, पश्चिम एक्सप्रेस (02926) अमृतसर से बांद्रा, गीता जयंती एक्सप्रेस (01842) कुरूक्षेत्र से खजुराहो
पानीपत : सचखंड एक्सप्रेस (02715) नांदेड़ से अमृतसर, पश्चिम एक्सप्रेस (02925) नांदेड़ से अमृतसर, बठिंडा एक्सप्रेस (04507) दिल्ली से फाजिल्का, जन शताब्दी एक्सप्रेस (02057) न्यू दिल्ली से ऊना, पश्चिम एक्सप्रेस (02926) अमृतसर से बांद्रा, गीता जयंती एक्सप्रेस (01842) कुरूक्षेत्र से खजुराहो
सोनीपत : ऊंचाहार एक्सप्रेस (04217) प्रयागराज से चंडीगढ़, पश्चिम एक्सप्रेस (02925) बांद्रा से अमृतसर, बठिंडा एक्सप्रेस (04507) दिल्ली से फाजिल्का, जन शताब्दी एक्सप्रेस (02057) न्यू दिल्ली से ऊना, पश्चिम एक्सप्रेस (02926) अमृतसर से बांद्रा, डीएमयू (74029)
फरीदाबाद : उत्कल एक्सप्रेस (02926) पुरी से हरिद्वार, केरला एक्सप्रेस (02625) तिरूवंतपुरम सेंट्रल से न्यू दिल्ली, मंगला एक्सप्रेस (2617) एरनाकुलम से हजरत निजामुद्दीन, जेहलम एक्सप्रेस (01078) जम्मूतवी से पुणे, उत्कल एक्सप्रेस (08478) हरिद्वार से पुरी, सचखंड एक्सप्रेस (02716) अमृतसर से नांदेड़, श्री वैष्णो देवी एक्सप्रेस (01450) कटड़ा से जबलपुर, राजधानी एक्सप्रेस (02431) न्यू दिल्ली से तिरूवंतपुरम, जन शताब्दी एक्सप्रेस (02060) हजरत निजामुद्दीन से कोटा, रेवा स्पेशल (02196) हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर, गोवा एक्सप्रेस (02780) हजरत निजामुद्दीन से वास्को-डी-गामा सभी ट्रेनें नॉन स्टॉप
गुरूग्राम : आला हजरत (04321) बरेली से भुज, आला हजरत (04322) भुज से बरेली, जयपुर स्पेशल (09731) जयपुर से दिल्ली एसआरएच, जम्मूतवी स्पेश्ल (04645) जैसलमेर से जम्मूतवी, जयपुर स्पेशल (09732) दिल्ली एसआरएच से जयपुर
रेवाड़ी : गंगानगर पैसेंजर गंगानगर से रेवाड़ी, फेस्अिवल स्पेशल (04312) भुज से बरेली, गंगानगर (04733) रेवाड़ी गंगानगर, फेस्अिवल (04311) बरेली से भुज, बीकानेर स्पेशल (02487) बीकानेर से दिल्ली एसआर
बहादुरगढ़ : एसवीडीके, जबलपुर (01450) एसवीडीके से जबलपुर, श्री गंगानगर (02472) दिल्ली से श्रीगंगानगर, दिल्ली, बठिंडा एक्सप्रेस (04731) दिल्ली से बठिंडा
रोहतक : जम्मूतवी एक्सप्रेस (01450) एसवीडीके से जबलपुर, इंटरसिटी (02471) श्रीगंगानगर से दिल्ली, इंटरसिटी (02472) दिल्ली से गंगानगर, किसान एक्सप्रेस (04731) दिल्ली से बठिंडा वाया हिसार
जींद : श्रीगंगानगर स्पेशल (02472) दिल्ली से गंगानगर वाया एनवीएन
हिसार : रेवाड़ी, गंगानगर एक्सप्रेस (04733) रेवाड़ी से श्रीगंगानगर, दिल्ली श्रीगंगानगर एक्सप्रेस (02472) दिल्ली से श्रीगंगानगर