Farmers Tractor Rally Updates: गाज़ीपुर बार्डर पर किसानों के प्रदर्शनस्थल पर ट्रैक्टर रैली के लिए बड़ी संख्या में ट्रैक्टर तैयार खड़े हैं। एक प्रदर्शनकारी ने जानकाररी दी कि, "सभी लोग यहां से चलेंगे और गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। सड़क पर ट्रैक्टर से परेड की जाएगी।" सिंघु बॉर्डर से किसानों ने ट्रैक्टर रैली 8 बजे ही शुरू कर दी है। ट्रैक्टर रैली कंझावला चौक-औचंदी बॉर्डर-केएमपी-जीटी रोड जंक्शन की तरफ आ रहे हैं। वहीं कृषि कानूनों के विरोध में टिकरी बॉर्डर पर किसानों ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की।
वहीं, युवा परेड के नाम पर सड़कों पर हुड़दंग मचा रहे हैं। किसानों ने यूपी गेट और टीकरी बॉर्डर पर बैरिकेड तोड़ दिए हैं। एनएच- 9 और एक्सप्रेस-वे पर पूरी तरह से किसानों ने कब्ज़ा कर लिया है। इसी दौरान डीटीसी बस के तोड़े जाने की भी खबर है। किसानों ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर रखे हुए बैरिकेडिंग को तोड़ा। एक्सप्रेस-वे के नीचे से दिल्ली में घुंसे। किसान गाजीपुर और आनंद विहार कट से दो हिस्सों में बंट गए हैं। कुछ किसान आनंद विहार की ओर जा रहे तो कुछ सीधे फ्लाईओवर से होते हुए अक्षरधाम जा रहे हैं। यूपी गेट बॉर्डर पर किसानों का भारी हुजूम है। जिस तरफ भी रास्ता मिल रहा है ट्रैक्टरों उधर की तरफ चल रहे हैं।
बता दें कि किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेड तोड़ दिए हैं। इसके बाद पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े हैं। इतना ही नहीं किसानों पर लाठीचार्ज भी किया गया है। अक्षरधाम से पहले एनएच 24 पर पुलिस ने बैरिकेडिंग की थी। कुछ किसानों बैरिकेडिंग को तोड़कर दिल्ली में घुसने की कोशिश की तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और उनपर लाठीचार्ज किया।