Fire in Safdarjung Hospital : देश की राजधानी दिल्ली के सबसे बड़े अस्पतालों में शामिल सफदरजंग अस्पताल आज दोपहर 1.30 बजे के करीब आग लग गई। यह आग अस्पताल की चौथी मंजिल पर लगी थी। गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ। आग लगने की खबर मिलते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलेत ही दमकल की 4 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। आग लगे की वजह नर्सिंग रूम में शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है।
दमकल विभाग को सूचित किए जाने के करीब पांच मिनट के अंदर ही उस आग पर काबू पा लिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग के कर्मचारियों द्वारा आग लगने की वजह तलाशी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से चिंगारी निकली थी जिसके कारण नर्सों के चेंजिंग रूम में आग लग गई।
बता दें कि इससे पहले 16 सितंबर को भी दिल्ली के सफदरजंग में आग लग गई थी। तब दमकल विभाग की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों ने आग पर काबू पाया था। आग लगने की वजह अस्पताल में स्थित कचरे के प्लांट में लगी थी। इस दौरान कोई नुकसान नहीं हुआ था। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
Delhi Weather: Dense Fog के चलते 30 trains late, Flights भी हुईं Divert
Unnao पीड़िता की Death की जिम्मेदार Yogi Govt भी है: Akhilesh Yadav
Unnao पीड़िता की मौत के बाद भाई की मांग, “आरोपियों को हो फांसी की सजा’’
उन्नाव में रेप पीडि़ता को जिंदा जलाया, 1 KM तक दौड़ी और यूपी पुलिस को फोन किया
NMC Bill: 5 प्वाइंट में जानें National Medical commission के बारे में सब कुछ।NMC bill 2019