Delhi-NCR समेत उत्तर भारत में कई दिनों से चल रही शीतलहर के बाद अब धुंध (Fog) ने आम जीवन को और भी बाधित कर दिया है. उत्तर भारत के कई राज्यों में 5 degree से कम का पारा चल रहा है. राजधानी दिल्ली के Safdarjung इलाके में न्यूनतम तापमान 2.6 degrees और Lodhi road में 2.8 डिग्री सेल्सियस रहा. यहां सुबह से ही धुंध इतनी तेज है कि visibility लगभग ना के बराबर है जिसके कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र कि 30 trains देरी से चल रही हैं. कल का न्यूनतम तापमान 2.5°C रिकॉर्ड किया गया था. कड़े Fog के कारण Delhi Airport पर तीन flights को divert कर दिया गया है. साथ ही यहां normal operations में भी दिक्ततें हो रही हैं. SpiceJet, Indigo ने भी Tweet कर यात्रियों को संपर्क में रहने की अपील की है. Traffic पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है. Visibility Zero होने के कारण Traffic में फसे लोगों को दिखातों का सामना करना पड़ रहा है.