Jammu & Kashmir : जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद वहां स्थिती क्या है ये जानने के लिए यूरोप और अफ्रीका के प्रतिनिधियों का दल पहुंच गया है। ये प्रतिनिधिमंडल दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को घाटी पहुंच गया है। अधिकारियों ने जानकारी दी कि 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू-कश्मीर पहुंचा।
यह दल जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद हुए विकास कार्यों के बारे में जानकारी हासिल कर रहा है। ये दल डीडीसी के चुने गए सदस्यों से भी मिलेंगे। इसके साथ ही स्थानीय प्रमुख लोगों से भी मुलाकात करेंगे। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न देशों के राजदूत कार्यों के बारे में सीधी जानकारी लेंगे।
अधिकारियों ने जानकारी दी कि जमीनी स्तर पर लोकतांत्रिक संगठनों को मजबूत बनाने की रखी जाएगी और साथ ही कैसे पंचायतों को वित्तीय अधिकार देकर उन्हें सशक्त बनाया गया। अधिकारियों ने आगे बताया कि प्रतिनिधिमंडल जाएगा और वहां उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी मुलाकात करेगा। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video….