गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dubey) के साथी जयकांत बाजपेयी के खिलाफ के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है। जय बाजपेई और उसके तीन भाइयों पर नजीराबाद पुलिस ने गैंगस्टर ऐक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस जय बाजपेई को पहले ही जेल भेज चुकी है। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने गुरुवार देर रात एक बयान में बताया कि जयकांत बाजपेयी के विरूद्ध गिरोह बनाकर अपराध करने व अवैध संपत्ति अर्जित करने के संबंध में थाना नजीराबाद कानपुर में उप्र गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उसके खिलाफ डकैती, बलवा, मारपीट, लूट, आर्म्स एक्ट समेत आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे सामने आए हैं। अपराध के बल पर ही करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी बनाई है। इसमें उसके भाई रजय कांत बाजपेई, अजय कांत बाजपेई और शोभित बाजपेई ने भी साथ दिया। आपको बता दें कि कानपुर में 2 जुलाई की रात बिकरू गांव में शूटआउट हुआ था। इस घटना में सीओ समेत 8 पुलिसवालों की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद घटना के मुख्य आरोपी विकास दुबे को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। तब से ही उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से विकास दुबे गैंग पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।