पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी की बांदा जेल लाए गए बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना की जांच के लिए मुख्तार अंसारी का RTPCR टेस्ट किया गया था। बुधवार को उनका कोरोना टेस्ट किया गया था और आज उनकी कोरोना रिपोर्ट आई है। बांदा जेल में सुबह साढ़े चार बजे आने के बाद से मुख्तार को बैरक 16 में आइसोलेट रखा गया था। लेकिन अब मुख्तार को बैरक नंबर 15 में शिफ्ट कर दिया गया है।
बांदा जेल में मुख्तार इस बैरक में अकेले रहेंगे। 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों के जरिए उन नजर रखी जाएगी। बताया जा रहा है कि सुबह 4:30 बजे बांदा जेल में आने बाद मुख्तार अंसारी ने जेल अधिकारियों से कहा कि वह काफी थक गए हैं, थोड़ी देर आराम करना चाहते हैं। इसके बाद वह सोने चले गए सुबह उठने के बाद अफसरों ने उनसे चाय पूछी तो उन्होंने मना कर दिया।
आपको बता दें कि करीब 2 साल पंजाब की जेल में रहे बहुजन समाज पार्टी के बाहुबली विधायक एवं गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को बुधवार तड़के कड़ी सुरक्षा के बीच बुंदेलखंड की बांदा में स्थानांतरित किया गया था। बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने जानकारी दी कि, ‘‘उत्तर प्रदेश पुलिस के एक विशेष दल ने गैंगस्टर और मऊ के बसपा विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जिला जेल से अपनी हिरासत में लेने के बाद बुधवार तड़के साढ़े चार बजे बांदा जेल में स्थानांतरित कर दिया।" इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये VIDEO…