GHMC Election Results 2020: हैदराबाद नगर निगम चुनाव में BJP ने शानदार जीत दर्ज की है। बीजेपी ने 48 सीटों पर कब्जा कर लिया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पर ट्वीट किया कि भाग्यनगर का भाग्योदय प्रारंभ हो रहा है। हैदराबाद निगम चुनाव में सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) 99 सीटों से खिसककर 55 सीटों पर आ गई। वहीं, असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम 44 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर है और बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से भाजपा का मुकाबला करती रहेगी। इतना ही नहीं, उन्होंने इसे बीजेपी की लहर मानने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि लहर कहां है? अगर लहर आई होती, तो बीजेपी महाराष्ट्र MLC चुनाव में नहीं हारती। ओवैसी ने कहा, "हमें भरोसा है कि तेलंगाना के लोग राज्य में बीजेपी को आगे बढ़ने से रोकेंगे। ओवैसी की पार्टी इस साल के चुनाव में अपना दायरा बढ़ाना चाहती है, क्योंकि पार्टी ने हाल ही में बिहार में पांच विधानसभा सीटें जीती थीं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया और कहा कि तेलंगाना की जनता ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया। तेलंगाना की जनता का आभार। आपको बता दें इस चुनाव के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी थी। बता दें कि सत्तारूढ़ टीआरएस 150 वार्डों वाले जीएचएमसी चुनाव में 55 सीटें जीतने वाली सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। इससे बीजेपी को 48 और एआईएमआईएम को 44 सीटों पर जीत दर्ज किया है।