तेजस्वी यादव ने 23 नवंबर को नीतीश सरकार पर एक बार फिर से हमला किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि 1 महीने के अंदर बिहार में 19 लाख बेरोजगारों को काम नहीं मिला तो हम जन आंदोलन करेंगे। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार भीष्म पितामह हैं, 15 साल में बिहार में 60 बड़े घोटाले हुए हैं। भ्रष्टाचार का बचाव करना ही नीतीश कुमार की फितरत है। नीतीश कैबिनेट के कई मंत्रियों पर संगीन आरोप हैं। उन्होंने आगे कहा कि बिहार देश में बेरोजगारी की राजधानी बन चुका है। जनता अब और कितना इंतजार करे। अब और नहीं कर सकती। नीतीश सरकार ने अपने किए वादे के अनुसार एक महीने के अंदर 19 लाख बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध नहीं कराती है तो वह उसके खिलाफ पूरे राज्य में सड़कों पर उतरकर जन आंदोलन करेंगे। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश सरकार ने जनादेश का हाईजैक किया है। बिहार चुनाव में RJD सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है। वहीं, JDU चोरी से सत्ता में आया और फिर भी बिहार में वह तीसरे नंबर की पार्टी बन गई है। तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष और मंत्री अशोक चौधरी की पत्नी पर बैंक से करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप है और सीबीआई जांच कर रही है, कोर्ट में केस है। फिर भी अशोक चौधरी कहते हैं बीवी का भ्रष्टाचार नॉट ए बिग डील। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि चुनाव को लेकर फिर सवाल खड़ा किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि मॉक पोल से जुड़े कागजात स्ट्रांग रूम में होने चाहिए थे मगर वो रास्ते में पड़े मिले। कहा कि चुनाव आयोग को इस घटना की गहन पड़ताल कर दोषियों को नौकरी से बर्खास्त करना चाहिए।
Lalu Yadav Health Update: लालू यादव से मिलने RIMS Ranchi पहुंचा पूरा परिवार- Watch Video
नीतीश सरकार का ऐलान, सोशल मीडिया पर की अभद्र टिप्पणी तो होगी कार्रवाई, तेजस्वी ने किया पलटवार
RJD का नया पासा, नीतिश तेजस्वी को बनाएं CM, 2024 में नीतीश को PM के लिए मिलेगा समर्थन
बिहार में फिर से होंगे Election, Tejashwi Yadav ने दिए संकेत- Watch Video