Happy Valentine’s Day: 14 फरवरी (आज) को प्यार भरे सप्ताह का आखिरी दिन वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। वैलेंटाइन डे को लेकर couples काफी उत्साहित और रोमांचित रहते हैं। वैलेंटाइन वीक का आखिरी दिन अपने आप में ही खास होता है। वैसे तो पूरे हफ्ते में अलग-अलग दिन couples ने अपने प्यार का इज़हार किया लेकिन आज का दिन बाकि दिनों से बेहद खास है। अगर आप इस पूरे हफ्ते अपने प्यार का इज़हार नहीं कर पाए तो इस लेख में हम कुछ Valentine Day Shayari SMS Quotes और Facebook Status बताने वाले हैं जिसे आप अपने पार्टनर को भेजकर अपने दिल की बात जाहिर कर सकते हैं।
अब तो शाम- ओ- सहर मुझे रहता है बस खयाल तेरा, कुछ इस कदर दुआओं सा मिला है मुझे साथ तेरा, की अब कोई शिकवा और शिकायत नहीं उस खुदा से बस एक तुम्हे पाकर खुशियों से भर गया ये दामन मेरा।
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गई,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गई।
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में,
सिर्फ तुम्हें ही सोचते रहना मेरी आदत बन गई
Happy Valentine Day My Love
कुछ सोचुं तो तेरा ही ख्याल आता है, कुछ बोलूं तो तेरा नाम आता है, कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात, तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता है।
तुम्हारे साथ रहते- रहते तुम्हारी चाहत सी हो गई है, तुमसे बात करते- करते तुम्हारी आदत सी हो गई है, एक पल न मिले तो बेचैनी सी लगती है, दोस्ती निभाते- निभाते तुमसे मोहब्बत सी हो गई है।
एक पल के लिए जब तू पास आता है,
मेरा हर लम्हा खास बन जाता है।
संवरने सी लगती है ये जिंदगी अपनी,
जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है।
Happy Valentines Day Sweetheart
हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मोहब्बत का,
कभी खुद से भी पूछा है कि इतनी खूबसूरत क्यों हो
Happy Valentines Day My Love
कोई नही था, कोई नही होगा, तुमसे ज्यादा मेरे दिल के करीब
अगर मैं जानता हूं कि प्यार क्या है, तो इसकी वजह सिर्फ तुम हो
Love You Sweetheart
Happy Valentine’s Day: Sidnaaz और Bharti Singh ने इस अंदाज में मनाया वेलेंटाइन डे
Happy Birthday Amrita: Sara shares Emotional Post for her Mother.
Republic Day 2021: ITBP Jawans ने बर्फीली पहाड़ियों में मनाया गणतंत्र दिवस- Watch Video
Makar Sankranti 2021: PM मोदी ने देशवासियों को दी मकर संक्रांति की बधाई – Watch Video
Jamai Raja season 2: Nia Sharma and Ravi Dubey are back with their sizzling chemistry in Jamai 2.0
Field Surveyor Career: Job Description, Eligibility criteria, Selection Process and Salary