Haridwar Maha Kumbh Guidelines : हरिद्वार में आज यानी 1 अप्रैल से महाकुंभ मेले का शुभारंभ हो गया है। हरकी पौड़ी पर स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं पहुंच रहे है। देश के कौने-कौने से गंगा स्नान करने के लिए हर की पौड़ी पहुंच रहे है। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार कुंभ में स्नान करने का अलग ही महत्व है। कोरोना महामारी के चलते इस बार कुंभ की अवधि घटा दी गई है। इस साल 1 से 30 अप्रैल तक कुंभ मेला चलेगा। कोरोना महामारी के चलते इस बार कई तरह के नए नियम लागू किए गए हैं जो आप इस Video में जान सकते हैं।
बता दें कि इस बार मेले में कोई प्रदर्शनी का आयोजन नही होगा। मेले में किसी भी स्थान पर थूकना मना होगा। साथ ही दिशा-निर्देशों में 60 वर्ष से अधिक और 10 वर्ष से कम उम्र वालों के अलावा गर्भवती महिलाओं कुंभ मेले में आने की अनुमति नहीं होगी।
श्रद्धालुओं को 72 घंटे पहले की नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी।
पहले से करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन।
60 साले अधिक उम्र के लोगों और बीमारों को प्रवेश नहीं मिलेगा।
कोविड रिपोर्ट के साथ स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भी लाना होगा।
मेले में सभी लोगों को मास्क पहनना जरूरी होगा।
कोरोना महामारी के देखते हुए इस बार शाही स्नान की संख्या कम की गई है। पहले कुंभ मेले के दौरन 4 शाही स्नान होते थे लेकिन इस बार 3 शाही स्नान होंगे।
पहला शाही स्नान 12 अप्रैल (सोमवती अमावस्या)
दूसरा शाही स्नान 14 अप्रैल (बैसाखी)
तीसरा शाही स्नान 27 अप्रैल (पूर्णिमा के दिन)