Haridwar MahaKumbh 2021: मकर संक्रान्ति से पहले सूर्य दक्षिणी गोलार्ध में होते हैं इसी वजह से भारत में रातें बड़ी और दिन छोटे होते हैं। सर्दी का मौसम होता है। लेकिन मकर संक्रान्ति के दिन से सूर्य उत्तरी गोलार्द्ध की ओर आना शुरू करते हैं, जिसकी वजह से इस दिन से रातें छोटी और दिन बड़े होने लगते हैं साथ ही गरमी का मौसम शुरू हो जाता है। आज हरिद्वार में महाकुंभ में पहला शाही स्नान हुआ। हालांकि, इस साल कोरोनावायरस के कारण कुंभ का भव्य आयोजन नहीं किया गया है।
बता दें कि मकर संक्रांति आज 14 जनवरी पूरे देश में मनाई जा रही है। सनातन धर्म में इस दिन का काफी महत्व होता है। इसकी वजह ये है कि साल का एक यही वो दिन होता है जब सूर्य देव धनु राशी से मकर राशी में प्रवेश करते हैं। इसीलिए इस दिन को हम मकर संक्राति के नाम से जानते हैं। वैदिक शास्त्रों के मुताबिक, मकर राशि सूर्य देव के स्वामित्व वाली राशि है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन पिता सूरज, अपने पुत्र शनि के घर में जाते हैं, जहां पिता-पुत्र का मिलन होता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन 3 चीजों का जरूर दान करनी चाहिए। मकर संक्रांति से दिन से रात छोटी होने लगती है और दिन लंबे।
इस साल कुंभ मेले को लेकर प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने में लगी है। यहां कोरोना के टेस्ट किए जा रहे हैं। इसके साथ ही कोई आतंकी हमला न हो इसके लिए NSG कमांडो तैनात किए गए हैं।
कुंभ मेले की सुरक्षा की कड़ी में मेजर जनरल/आईजी ऑपरेशन NSG,वी एस रानाडे ने DGP अशोक कुमार से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद डीजीपी ने बताया, "आगामी कुंभ मेले में राष्ट्र विरोधी तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए NSG की दो टीमें तैनात रहेंगी। इस दौरान वह हमारे आतंकवाद निरोधक दस्ते (Anti Terrorist Squad) को भी प्रशिक्षित करेंगे।"
Haridwar Kumbh Mela 2021: इस साल मेले में होगी NSG कमांडो की तैनाती- Watch Video
Shravan month 2020: बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण, Haridwar के Border भी किए गए सील - Watch Video
Coronavirus: COVID-19 के चलते Haridwar और Varanasi की Ganga Aarti में Public नहीं होगी शामिल
साध्वी प्राची का भड़काऊ बयान- मुस्लिमों की बनाई कांवड़ न खरीदें
बाबा रामदेव ने SSP से की सीताराम येचुरी की शिकायत कहा- धार्मिक-सामाजिक पाप किया