उत्तराखंड के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने केंद्र सरकार से कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और बीएसपी प्रमुख मायावती के लिए देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने की मांग की है। हरीश रावत ने पीएम मोदी को टैग करते हुए Tweet कर लिखा था, 'आदरणीय सोनिया गांधी जी व सम्मानित बहन मायावती जी, दोनों प्रखर राजनैतिक व्यक्तित्व हैं। आप उनकी राजनीति से सहमत और असहमत हो सकते हैं, मगर इस तथ्य से इनकार नहीं कर सकते हैं कि सोनिया जी ने भारतीय महिला की गरिमा और सामाजिक समर्पण व जनसेवा के मांदंडों को एक नई ऊंचाई व गरिमा प्रदान की है। आज उन्हें भारत की नारीत्व का गौरवशाली स्वरूप माना जाता है। सुश्री मायावती जी ने वर्षों से पीड़ित-शोषित लोगों के मन में एक अद्भूत विश्वास का संचार किया है। भारत सरकार को चाहिए कि इन दोनों व्यक्तित्वों को इस वर्ष का भारत रत्न देकर अलंकृत करें।'
इसपर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा कि, ‘उन लोगों के पास पहले ही सरकार थी। जो आज मांग कर रहे हैं पहले ही दिलवा देते।’ ‘सभी को मांग उठाने का अधिकार है।’ कांग्रेस विधायकों में टूट की चर्चा को लेकर पूछे गए एक प्रश्न पर नीतीश ने कहा, ‘हम तो अपने काम में लगे रहते हैं। इन सब चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं।’ ‘सभी को मांग उठाने का अधिकार है।’ ‘हम तो अपने काम में लगे रहते हैं । इन सब चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं ।’
Eeswaran Movie Review: Plot, Cast and Reviews. Watch and Read
Navjot Singh Sidhu से मिले Harish Rawat, मची हलचल- Watch Video
Rajasthan Govt Crisis: Manesar के Hotel से Sachin Pilot की टीम का वीडियो आया सामने - Watch Video
Celebrity Chit Chat: Harish Moyal की ज़िन्दगी का सफर, Indian Idol 1 के बाद- Watch Video
News Bulletin| Kulbhushan की फांसी पर रोक से बौखलाया Pakistan और अन्य खबरें
Kulbhushan Jadhav : ICJ Court में India के वो 6 पॉइंट्स जिसके आगे Pakistan हुआ फेल