Health Minister Raghu Sharma Coronavirus Positive: कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। देश में कोरोना के मामले 92 लाख के पार पहुंच चुके है। Rajasthan के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा भी कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने 23 नवंबर को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। “कोरोना के शुरुआती लक्षण आने पर मैंने अपना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।” मंत्री डॉ. रघु शर्मा को COVID-19 पॉजिटिव होने के बाद RUHS Hospital में भर्ती हैं। जहां उनका इलाज चल रहा है। COVID-19 पॉजिटिव होने के बावजूद राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने आरयूएचएस डेडीकेटेड कोविड अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने ने सभी इंतजामात का जायजा लिया। वहीं देश में कोरोना के मामलों की बात करे तो, पिछले 24 घंटे में कोरोना 44,376 नए मामले सामने आए हैं जबकि 37,816 मरीज ठीक हो गए और 481 लोगों की मौत हुई है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,34,699 हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 24 नवंबर तक 13,48,41,307 करोड़ टेस्ट किए गए। जिनमें से एक दिन में 11,59,032 नमूनों की जांच की गई। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 92,22,217 हो गए हैं, जिनमें 4,44,746 लोगों का उपचार चल रहा है 86,42,77 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 93.71% फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.46 % फीसदी है। वहीं 5.55% मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 3.82% है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…