Bihar Vidhan sabha Ruckus Update : बिहार विधानसभा में मंगलवार को विपक्ष के हंगामे के बाद विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक, 2021 पास हो गया। वहीं पुलिस पर विधायकों के साथ मारपीट के आरोप लगे हैं। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दरअसल, विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक, 2021 को वापस लेने की मांग की जिसे लेकर काफी देर तक हंगामा हुआ। इसके बाद सदन में पुलिस आई और विधायकों को जबरन बाहर किया गया। विधायकों का आरोप है कि उनके साथ मारपीट की गई।
बिहार विधानसभा में मंगलवार को हुए बवाल के दौरान कई पत्रकारों, विधायकों, पुलिसकर्मियों को चोंटे भी आई हैं। इस दौरान आरजेडी विधायक सतीश कुमार को स्ट्रेचर से ले जाना पड़ा। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं महिला विधायकों को भी महिला सुरक्षाकर्मियों ने विधानसभा से बाहर कर दिया। सीपीआई के विधायक सत्येन्द्र यादव के घायल होने की सूचना है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद के कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारीके मुद्दों को लेकर बिहार विधानसभा घेराव के लिए मार्च किया तो वहीं प्रशासन ने इसे रोकने के लिए सड़क पर डटा रहा। इस दौरान तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
वहीं इस पूरे मामले पर तेजस्वी यादव ने कहा कि ''नीतीश कुमार जी को पता होना चाहिए कि सरकारें बदलती हैं। कल विधानसभा के अंदर विधायकों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की गई। अगर नीतीश कुमार ने इस घटना के लिए माफी नहीं मांगी, तो हम शेष कार्यकाल के लिए विधानसभा का बहिष्कार कर सकते हैं।'' इस खबर के बार में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…