Tech tips and tricks: काफी लोग Truecaller को यूज करते हैं। Truecaller ऐप की मदद से आप आसानी से अननोन नंबर का पता लगा सकते हैं। दरअसल Truecaller को मोबाइल में डाउनलोड जब आप करते है तो उस वक़त यूजर को रजिस्टर करना होता है। जिस नाम का यूज रजिस्ट्रेशन के टाइम आपने किया है वो ही नाम दूसरे यूजर को Truecaller में दिखता है। Truecaller के डेटा बेस में इसमें आपके कॉन्टैक्ट का डेटा भी चला जाता है। इस वजह से कई बार वो नाम यूजर को दिखता है जिस नाम से उस नंबर को किसी यूजर ने सेव कर रखा है। अपने मोबाइल से अगर आप Truecaller को हटा भी देते हैं फिर भी उसमें मौजूद डेटा उसके सर्वर पर रहता ही है। बस Truecaller को अनइंस्टॉल करने से ही काम नहीं चलता है। इसके लिए Truecaller के सर्वर से भी आपके डेटा को हटाना भी जरूरी होता है।
Truecaller के डेटाबेस से अपने नंबर को हटाए
1. इसके लिए आप सबसे पहले Truecaller ऐप पर जाएं।
2. ऐप सेटिंग में जाकर प्राइवेसी सेंटर सेटिंग में जाएं।
3. प्राइवेसी सेंटर सेटिंग में जाकर अकाउंट को डिएक्टिव कर लीजिये।
4. इसके बाद Truecaller को अपने फोन से अनइंस्टॉल कर दीजिये।
5. ऐप को अनइंस्टॉल करने के बाद इस लिंक https://www.truecaller.com/unlisting पर जाना होगा।
6. यहां आप फोन नंबर में अपने नंबर को कंट्री कोड के साथ डाल दीजिये।
7. फोन नंबर डालने के बाद कैप्चा भर लीजिये।
8. इसके बाद अनलिस्ट फोन नंबर पर क्लिक कर दीजिये।
9. फोन नंबर अनलिस्ट होने में 24 घंटे तक का टाइम लग सकता है।
10. 24 घंटे के बाद आप अपने फोन नंबर को किसी दूसरे डिवाइस के Truecaller में सर्च कीजिये।
11. अगर आपका नाम नहीं दिख रहा है तो आपका नंबर Truecaller के डेटाबेस से हट चुका है।
Tech tips and tricks: WhatsApp Status Video कैसे करे Download, जाने तरीका
Weekly tech news: दिल्ली में 24 से 26 मार्च तक लगेगा इलेक्ट्रॉनिक्स का मेला
Tech tips and tricks: किसी खास की चैट को WhatsApp पर कैसे करें लॉक
Lenovo ThinkBook Plus Review : 5 बातें जो आपके लिए है जरूरी – Watch video
Weekly tech news: Flipkart Electronics Sale 16 मार्च से शुरू
Weekly tech news: 299 रुपये में Netflix का सस्ता मोबाइल प्लान आएगा
Delhi Curfew Update: दिल्ली में एक सप्ताह तक लगा कर्फ्यू, आज रात से अगले सोमवार के सुबह 5 बजे तक
CBSE 12th Board Chemistry Exam 2021: Important Topics, Preparation Tips & Strategy