IAF 83 Fighter Jet 'Tejas' : मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय वायुसेना की मारक क्षमता बढ़ाने की दिशा में देश में बने 83 लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस की खरीद की मंजूरी दे दी है। इसे सबसे बड़ी स्वदेशी रक्षा खरीद बताया जा रहा है। इस खरीद में करीब 48,000 करो़ड़ रुपये की लागत आने वाली है। हिंदुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड बनाए गए चौथी प्लस श्रेणी के 73 लड़ाकू तेजस विमान और 10 ट्रेनर विमान खरीदे जाएंगे। पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति ने बुधवार को 83 लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस की खरीद की मंजूरी दी है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने ने कहा कि, हल्के लड़ाकू विमान तेजस आने वाले सालों में IAF के लड़ाकू बेड़े का आधारस्तंभ बनने जा रहे हैं। LCA तेजस में ऐसी नई टेक्नोलॉजी शामिल हैं, जिसमें से कई का प्रयास भारत में कभी नहीं हुआ। रक्षा मंत्री ने इस सौदे को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लक्ष्य के लिए भी एक गेम चेंजर बताया है। साथ ही इससे लड़ाकू विमान स्क्वाड्रन की संख्या में गिरावट आने में कमी आएगी। बता दें कि करीब 3 साल पहले भारतीय वायुसेना ने 83 तेजस विमानों की खरीद के लिए टेंडर जारी किया था। रक्षा मंत्री ने बताया कि इस LCA-तेजस में नई टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है।
बता दें कि स्वदेशी तेजस विमानों को पहले ही भारतीय वायुसेना में शामिल किया जा चुका है। अब इन आधुनिक तेजस विमानों को शामिल करने से वायुसेना अपने बेड़े में इजाफा करना चाहती है। तेजस विमान बेहद आधुनिक होने के साथ उन्नत फाइटर जेट भी है जो हवा से हवा में मिसाइलें दाग सकता है। इस विमान की खास बात यह है कि इलेक्ट्रानिक स्कैन आरे रडार से युक्त एमके- 1ए के साथ इलेक्ट्रानिक वार फेयर सुइट से भी लैस हैं। भारतीय वायुसेना की जरूरतों के हिसाव से यह तेजस लड़ाकू विमान बिल्कुल फिट बैठता है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…
Tejas Fighter Jets: Rajnath Singh बोले Tejas Deal से मिलेंगी 50 हजार Jobs, जानें कैसे- Watch Video
DRDO and ISRO: जानें DRDO और ISRO में क्या है अंतर?- Watch Video
Rafale Fighter Jets की दूसरी खेप पहुंती भारत, रक्षा मंत्री ने वायु सेना को दी बधाई- Watch Video
लेह एयरबेस पर IAF की खास तैयारी, जानें कैसे चीन पर भारी पड़ेगी भारतीय वायुसेना? – Watch Video
भारत की पहली स्वदेशी एंटी रेडिएशन मिसाइल का सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री ने दी बधाई – Watch Video