Pregnant Anushka Sharma's yoga pic: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में बिजी विराट कोहली की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह फोटो वैसे तो पुरानी है मगर फैंस इसे बेहद पसंद कर रहे हैं। इस तस्वीर को विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। अनुष्का काफी फिटनेस फ्रीक हैं। अभी जब वह प्रेग्नेंट है तो अपनी सेहत का खास ख्याल रख रही हैं। प्रेग्नेंट के दौरान भी उन्होंने योग करना नहीं छोड़ा।
फोटो में आप सकते हैं कि अनुष्का दीवार के सहारे शीर्षासन कर रही है और विराट कोहली उनकी मदद कर रहे हैं। विराट, पत्नी अनुष्का की योग करने में मदद कर रहे हैं। इस तस्वीर को फैन्स के साथ साझा करते हुए अनुष्का ने लिखा, 'यह अभ्यास 'हाथ-नीचे' (और पैर ऊपर) सबसे कठिन है। योग मेरे जीवन का एक बड़ा हिस्सा है, मेरे डॉक्टर ने सिफारिश की कि मैं ऐसे सभी आसन कर सकती हूं जो मैं प्रेग्नेंसी से पहले कर रही थी। मैं शीर्षासन कई सालों से कर रही हूं। मैंने यह सुनिश्चित किया कि मैं सहारे के लिए दीवार का उपयोग करती हूं मगर मेरे पति ने भी काफी सपोर्ट किया।'
India vs England: टेस्ट सीरीज से बाहर हुए रविन्द्र जडेजा, Virat, Shardul टीम में शामिल – Watch Video
Anushka Virat Daughter Name: विराट-अनुष्का ने देवी के नाम पर रखा बेटी का नाम
Health benefits of Peanuts: एक दिन में कितनी मूंगफली का करें सेवन, जानें इसके फायदे- Watch Video
Best Phones under Rs 20000: Smart Phones Under Rs 20,000 launching in India in 2021- Watch Video
Shubh Griha Pravesh Muhurat in 2021: अगले साल इन शुभ मुहूर्त में करें नए घर में प्रवेश