केंद्रीय आयकर टीम की ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई से Chhattisgarh में सियासी खलबली मच गई है। इसको लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता Randeep Surjewala और Chhattisgarh Congress प्रभारी पीएल पुनिया ने PC की। इस दौरान PL Punia ने कहा कि BJP और केंद्र सरकार ने सोची समझी साजिश के तहत छापामारी कार्रवाई कराई है। उन्होंने कहा, कि चार दिन तक छापे की कार्रवाई की जानकारी सरकार अथवा जिला प्रशासन को सूचना तक नहीं दी गई। पुनिया ने मामले को नान घोटाला के अलावा Chitfund और Augusta Vestland घोटाला, पैनामा पेपर लिक से जोड़ा। और कहा 21 घोटालों की जांच चल रही है। इसलिए केंद्र सरकार और भाजपा के लोग सरकार पर दबाव बनाना चाहते हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ के Raipur और बिलासपुर में 4 दिनों से Income Tax की कार्रवाई जारी है