IND vs AUS, 3rd Test Highlights, Day 1 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज में आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तीसरा मैच खेला गया। मैंच का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया ने 166 रन बना लिए थे। Will Puckovski ने 62 रन बनाए, इसके बाद वो नवदीप सैनी का शिकार बने। बता दें कि नवदीप ने आज के मैच से टीम इंडिया में डेब्यू किया था। वहीं डेविड वार्नर की बात करें तो महज 5 रन बनाकर Out हो गए। दिन खत्म होते हुए Marnus Labuschagne 67 रन पर नाबाद डटे हुए थे। वहीं Steven Smith 31 रन पर खेल रहे थे।
आज का मैच टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत के लिए काफी बुरा गया है। ऋषभ पंत ने एक नहीं दो विकेट खो दिए। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की के कैच पर अश्विन भी पंत से काफी नजर आए। उनके दो बार कैच छोड़ने पर गेंदबाजों का मनोबल प्रभावित हुआ है। इस पर मोहम्मद सिराज ने कहा, 'यह खेल का हिस्सा है और जब ऐसा होता है तो बतौर गेंदबाज आप इससे निराश होते हो। लेकिन इसके बारे में हम कुछ नहीं कर सकते। इसलिए अगले ओवर पर ध्यान लगाना ज्यादा जरूरी होता है।' इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…
IND vs AUS 4th Test: Gabba में फहराया तिरंगा, BCCI ने दिया 5 करोड़ रु का बोनस – Watch video
INDvsAUS 3rd Test: भारत को झटका, KL Rahul Sydney Test से हुए बाहर- Watch Video
IND vs AUS: Team India के सभी खिलाड़ियों का COVID-19 टेस्ट आया Negative – Watch Video
इन 5 खिलाड़ियों पर कोविड प्रोटोकॉल तोड़ा का आरोप, जांच में जुटी CA और BCCI – Watch video