IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच के गाबा में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही चार मैचों की सीरीज को भारत ने 2-1 से जीत लिया। सिडनी में खेला गया मैच ड्रॉ हो गया था। गाबा के मैदान पर पहली बार किसी टीम ने 300 से ज्यादा रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल की है। Brisbane के Gabba में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने लगातार तीसरी बार Border Gavaskar Trophy जीती है। वहीं BCCI ने इस जीत के बाद 5 करोड़ रुपये के बोनस का ऐलान भी कर दिया है। इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत और सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल रहे हैं। इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे बल्लेबाज़ ऋषभ पंत और सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल रहे हैं। ऋषभ पंत 89 रन की पारी खेली और 138 गेंद पर नौ चौके और एक छक्के जड़े। वहीं शुभमन गिल भी किसी से पीछे नहीं रहे उन्होंने 146 गेंद में 91 रन बनाये है। वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे 24 और वॉशिंगटन सुंदर 22 रन ही बना पाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए पेसर पैट कमिंस ने 55 रन देकर 4 विकेट लिए, नाथन लियोन को जोश हेजलवुड का विकेट मिला।
इतना ही नहीं, टीम इंडिया के हेड कोच Ravi Shastri ने खिलाड़ियों की तारीफ की है। इनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें रवि शास्त्री कहते हैं कि, 'शुभमन शानदार खेल दिखाया आपने.' जिसके बाद खिलाड़ियों ने तालियां बजाईं। उसके बाद शास्त्री ने कहा, 'पुजारा तुम अल्टिमेट वॉरियर हो।' शास्त्री ने आगे कहा, 'ऋषभ तुम बहुत शानदार थे। जब तुम बल्लेबाजी करते हो तो कईयों को हार्ट अटैक दे देते हो। अभी तुमने जो किया वो वाकई शानदार था।' ''जो साहस, संकल्प और जज्बा आपने दिखाया वह कल्पनातीत है। एक बार भी आपने पीछे मुड़कर नहीं देखा, चोटों से जूझने और 36 रन पर आउट होने के बावजूद आपने खुद पर भरोसा बनाए रखा।''
India vs England : भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में ये खिलाड़ी हो सकते हैं गेम-चेंजर
Rishabh Pant ने नए घर को लेकर फैंस से मांगे सुझाव, फैन्स ने दिए मजेदार जवाब
IND vs AUS 4th Test: Gabba में फहराया तिरंगा, BCCI ने दिया 5 करोड़ रु का बोनस – Watch video
INDvsAUS 3rd Test: भारत को झटका, KL Rahul Sydney Test से हुए बाहर- Watch Video