IND vs ENG 3rd Test Match: England के कप्तान जोए रूट के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी और जैक लीच की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत को पहली पारी में मजह 145 रनों पर समेट दिया। बता दें कि इस डे-नाइट टेस्ट मैच में इंग्लैंड भी अपनी पहली पारी में 112 रन पर ही सिमट गई थी। इससे भारत को केवल 33 रनों की ही बढ़त मिली है।
मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करने उतरा था। अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने 9 विकेट लेकर इंग्लैंड को कुल 112 रन पर ऑलआउट किया था। अक्षर को 6 मिले थे तो अश्विन को 3 विकेट। अक्षर ने लगातार दूसरी पारी में 5 या उससे अधिक विकेट झटके हैं। पिछले टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किया था।
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।
डॉम सिबली, जैक क्राउली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।