India-China Face-Off: लद्दाख की गलवान घाटी में साल 2020 के जून में हुए संघर्ष में मारे गए अपने सैनिकों के बारे में चीन ने कई महीनों तक चुप्पी साधे रखने के बाद अब अपनी चुप्पी तोड़ी है। उस संघर्ष में मारे जाने वाले जवानों के बारे में जानकारी दी है। चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स के अनुसार ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी’ के अखबार की तरफ से जानकारी दी गई है कि गलवान में चार चीनी सैनिक मारे गए हैं। चीन ने इलाके में तनाव पैदा करने का जिम्मेदार भारत को ठहराया है।
वहीं, रॉयटर्स ने चीनी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बताया है कि, "चेन होंगुन, चेन जियानग्रोंग, जिओ सियुआन और वांग ज़ुओरन ने विदेशी सैनिकों के खिलाफ एक भयंकर संघर्ष का सामना किया, जिन्होंने एक समझौते का उल्लंघन किया और चीनी क्षेत्र में घुस आए थे।" रॉयटर्स ने आगे कहा कि, "चेन जियानग्रोंग को मरणोपरांत "गार्डियन ऑफ द फ्रंटियर हीरो" की उपाधि से सम्मानित किया गया, जबकि बाकी तीन सैनिकों को भी प्रथम श्रेणी का मेरिट प्रशस्ति पत्र दिया गया था।"
आपको बता दें कि चीन और भारत के बीच झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। नौ महीने में ये पहली बार है, जब चीन ने इस घटना में मारे गए अपने जवानों के बारे में बताया है। वहीं अब इस पूरे घटना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया था कि पैंगोंग झील इलाके में चीन के साथ सेनाओं को पीछे हटाने का समझौता हुआ है।
फारूक अब्दुल्ला बोले - जम्मू कश्मीर में आतंकवाद खत्म करने के लिए PAK से करें वार्ता – Watch video
16 घंटे चली भारत-चीन की बातचीत, इन मुद्दों पर हुई चर्चा - Watch Video
India-China के बीच आज कमांडर स्तरीय की 10वें दौर की बातचीत होगी- Watch Video
Coronavirus India Update: कोरोनावायरस से 17 राज्यों में 24 घंटे में नहीं गई कोई जान, बड़ी खबरें