India First Air Taxi : हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आज देश की पहली एयर टैक्सी सेवा की शुरूआती की। केंद्र सरकार 'उड़ान' योजना के तहत चंडीगढ़ से हिसार के लिए हवाई टैक्सी सेवा को सीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एयर टैक्सी की खास बात यह है कि 45 मिनट में चंडीगढ़ से हिसार की दूरी तय करेगी। इस टैक्सी का किराय काफीकम रखा गया है। चार सीटर एयर टैक्सी का हरियाणा से चंडीगढ़ तक का किराया 1755 रुपये है। इस टैक्सी में आप में एयर टैक्सी का अनुभव ले सकेंगे।
इस खास मौके पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने Tweet किया, ''आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर केंद्र सरकार की UDAN योजना के तहत चंडीगढ़ से हिसार के लिए एयर टैक्सी सेवा का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई सफर कर सके, यह पहल उस दिशा में एक और कदम है।'' वहीं सीएम ने इस दौरान कहा कि, दूसरे चरण में 18 जनवरी से एयर टैक्सी को हिसार से देहरादून के लिए शुरू किया जाएगा और तीसरे चरण में एयर टैक्सी को 23 जनवरी से चंडीगढ़ से देहरादून और हिसार से धर्मशाला तक लिए शुरू किया जाएगा। इसके अलावा एयर टैक्सी सर्विस को शिमला, कुल्लू और अन्य से भी जोड़ने की योजना है।
आपको बता दें कि एयर टैक्सी तीसरे फेज में हिसार से धर्मशाला के बीच चलाई जाएगी। इस की शुरूआत 23 जनवरी से होनी है। एयर टैक्सी आने से आपके सफर को आसान बनाएगी। लेकिन इस टैक्सी की खामी ये है कि यह मौसम के मुताबिक उड़ान भरेगी। यानि की एयर टैक्सी की उड़ान मौसम पर निर्भर करेगी। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये VIDEO...