देश में कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। भारत हमेशा Neighbour First की नीति पर चलता है। इसी नीति के तहत Brazil में भी वैक्सीन की खेप भेजवाई गई है। इसपर ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोललसोनारो ने ट्वीट कर भारत का धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा, "नमस्कार, प्रधानमंत्री @narendramodi..ब्राजील ऐसे प्रयासों में शामिल होकर वैश्विक बाधा को दूर करने के लिए एक महान भागीदार होने के लिए सम्मानित महसूस करता है.. भारत से ब्राजील टीकों का निर्यात कर हमारी सहायता करने के लिए धन्यवाद. Dhanyavaad!"
इसके जवाब में भारत के पीएम मोदी ने लिखा, "यह सम्मान हमारा है, राष्ट्रपति @jairbolsonaro... कोविड -19 महामारी से एक साथ लड़ने में ब्राजील एक विश्वसनीय भागीदार होना चाहिए। हम स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने पर अपना सहयोग जारी रखेंगे।"
बता दें कि कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण शुरू होने वाला है। इसके दूसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक के लोगों को लगाया जाएगा। इसमें पीएम मोदी सहीत 50 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले लोगों को दी जाएगी। इसमें सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री और विधायक शामिल हैं। सरकार ने 21 जनवरी को इसकी मंजूरी दी है। इस निर्णय के बाद दूसरे फेज में पीएम नरेंद्र मोदी को कोरोना वैक्सीन का टीका दिया जाएगा। आपको बता दें कि 16 जनवरी से पहला चरण में फ्रंट लाइन कर्मचारियों को टीका दिया जा रहा है। इसमें करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जानी है। अभी तक कुल 7 लाख कर्मचारियों को टीका दिया जा चुका है।
Coronavirus India Update: पिछले 24 घंटो में 16,500 नए केस, 120 की मौत - Watch Video
Coronavirus India Update: कोरोनावायरस के 20 राज्यों व UTs में बढ़े Active Case, कुल आंकड़ा 1,51,708
Coronavirus India Update: पिछले 24 घंटो में 16,738 नए केस, 138 की मौत - Watch Video
Coronavirus India Update: कोरोनावायरस Case बढ़े, महाराष्ट्र समेत 10 राज्यों के लिए बनीं हाई-लेवल टीम