Indian Railways News: भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान लागू लॉकडाउन में फंसे लोगों को बड़ी राहत दी है। अब यात्री ऑनलाइन के अलावा स्टेशन काउंटर से भी आरक्षण टिकट बुक करा सकते हैं। यात्रियों को यह सुविधा आज से मिलेगी। रेलवे ने आज से देशभऱ में आरक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए अपने रिजर्वेशन काउंटर्स खोल दिए हैं। रेलवे की तरफ से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, 22 मई यानि की आज से से चुनिंदा स्टेशनों पर टिकट आरक्षण काउंटर खोल दिए गए हैं। रेलवे के इस फैसले के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर सुबह से ही लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेल रिजर्वेशन सेंटर के बाहर अभी से लोग लाइन लगा के खड़े हुए हैं। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, एक व्यक्ति ने बताया,”हमें जब कल रात को इसकी जानकारी मिली तो हम आज सुबह4 बजे ही यहां आ गए। टिकट मिल जाएगा तो हम अपने घर जा सकेंगे। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के चलते देशभर में 31 मई तक लॉकडाउन है। इसके चलते पिछले दो महीने से देश में अधिकांश कल-कारखाने बंद हैं. ऐसे में मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. बड़ी तादाद में बेरोजगार हुए मजदूर किसी तरह अपने-अपने गांव जाना चाहते हैं. हजारों मजदूर ट्रकों में छिपकर और पैदल ही अपने-अपने गृह राज्य पहुंच गए हैं। वहीं आपको यह भी बता दें कि रेलवे ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्टेशनों पर काउंटर से टिकट बुकिंग की सुविधा बंद कर दी थी। अभी जो भी ट्रेनें चल रही हैं उसके लिए यात्रियों को ऑनलाइन ही टिकट बुक करना पड़ता था। लेकिन अब रेलवे ने यात्रियों के लिए काउंटर से भी टिकट बुक करने की सुविधा खोल दी है।