केंद्र सरकार फिर एक बार सवालों के घेरे में है। दरअसल, केंद्र सरकार ने PPF जैसी स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज दर में कटौती करने का फैसला वापस ले लिया है। एक दिन पहले ही सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज दरों में भारी कटौती का ऐलान किया था लेकिन आज सुबह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्विट कर इस फैसले को वापस ले लिया है जिसके बाद से ही विपक्षी पार्टी सरकार के फैसले को चुनाव का असर बता रही है।
सरकार ने सहित लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में पहले 1.1 प्रतिशत तक की कटौती करने का ऐलान किया। ये कटौती 1 अप्रैल 2021 से शुरू 2021-22 की पहले 3 महीने के लिए की गई थी। लेकिन आज सुबह वित्त मंत्री ने ट्विट किया कि, “छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज की दरें वही बनी रहेंगी, जो पिछली तिमाही में थीं। इस संबंध में जो आदेश जारी किया गया था, उसे वापस लिया जाता है”
वित्त मंत्रालय ने बुधवार देर रात अधिसूचना जारी कर PPF पर ब्याज 0.7% कम करके 6.4 % वहीं, NSC पर 0.9% कम कर 5.9% करने का ऐलान किया था। लघु बचत योजनाओं पर ब्याज 3 महीने के आधार पर अधिसूचित की जाती है। अधिसूचना के मुताबिक नए वित्त वर्ष 2021-22 की पहले 3 महीने अप्रैल-जून अवधि के लिए अलग-अलग लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें संशोधित की गई थी।
बता दें पंच वर्षीय वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर ब्याज दर 0.9% से घटाकर 6.5% कर दिया गया था। इस योजना के अनुसार ब्याज पहले 3 महीने के आधार पर दिया जाता है। ऐसा पहली बार था जब बचत खाते में जमा रकम पर ब्याज 0.5% घटाकर 3.5% कर दी गई थी। वहीं, बालिकाओं के लिए बचत योजना सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) खाते पर ब्याज 2021-22 की पहले 3 महीने के लिए 0.7% से घटाकर 6.9 % कर दिया गया था। किसान विकास की बात करें तो इनके पत्र पर सालाना ब्याज दर 0.7% से घटाकर 6.2 % कर दी गई थी। अभी तक इस पर ब्याज दर 6.9 % था। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…