IPL 2021 SRH Full Players List : चेन्नई में इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन की नीलामी 18 फरवरी को आयोजित की गई। इस नीलामी में कुछ टीमें ऐसी थी जिनके पास बहुत कम पैसा था। उनमें से एक थी सनराइजर्स हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद के पास सिर्फ 10.75 करोड़ की रकम थी। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2021 की नीलामी में कुल 3 खिलाड़ी Kedar Jadhav, Mujeeb-ur-Rahman, Jagadeesha Suchith ख़रीदे।
सनराइजर्स हैदराबाद में पहली बार दो अफगानिस्तान के खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा टीम में Kane Williamson, Manish Pandey , Khaleel Ahmed, Siddarth Kaul, Basil Thampi आदि शामिल हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान को 1.50 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया। मुजीब टीम के लिए शानदार गेंदबाज साबित हो सकते हैं। उन्होंने अपने करियर में काफी कसी हुई गेंदबाजी की है।
केदार जाधव - ₹2,00,00,000
मुजीब उर रहमान - ₹1,50,00,000
जे सुचिथ - ₹30,00,000
डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, विराट सिंह, जॉनी बेयरस्टो, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, मिशेल मार्श, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बासिल थम्पी, शाहबाज नदीम, जगदीश सुचित, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान