IRCTC Indian Railways Special Train : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने अप्रैल के महीने में 10 और विशेष रेलगाड़ियां पटरी पर दौड़ने का फैसला किया है। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते रेलवे में शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान रखा जाए और ट्रेन में ज्यादा भीड़भाड़ न हो लोगों को आसानी से सीट मिल सके इसलिए रेलवे ने 10 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। जिससे UP-Bihar सहित कई राज्यों को फायदा होगा। रेलवे ने कहा है कि यात्रियों की सुविधाओं को देखते समय-समय पर स्पेशल ट्रेन चलाती रहेंगी।
रेलवे ने कुछ ट्रेनों के फेरे भी बढ़ा दिए हैं। इसके साथ ही छह ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। इससे पहले रेलवे ने होली पर 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई थी। इनमें अधिकतर ट्रेनें ऐसी थीं जो अपने गंतव्य के लिए दिल्ली से रवाना होती हैं। आइए जानते हैं इन स्पेशल ट्रेनें के बारे में...
ट्रेन संख्या 02180/02179 आगरा किला से लखनऊ जंक्शन- आगरा किला लखनऊ सुपरफास्ट इंटरसिटी स्पेशल एक्सप्रेस रोज चलेगी।
ट्रेन संख्या 06359/06360 एरणाकुलम जंक्शन से पटना जंक्शन- एरणकुलम जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस हफ्ते में एक दिन ही चलेगी।
ट्रेन संख्या 09403/09404 अहमदाबाद से सुल्तानपुर- अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस हफ्ते में एक दिन ही चलेगी।
ट्रेन संख्या 09421/09422 अहमदाबाद से पटना- अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस हफ्ते में एक दिन चलेगी।
ट्रेन संख्या 09409/09410 अहमदाबाद से गोरखपुर- अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस हफ्ते में 2 दिन चलेगी।
ट्रेन संख्या 02937/02938 गांधीधाम बीजी से हावड़ा जं- गांधीधाम बीजी सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस हफ्ते में एक दिन चलेगी।
ट्रेन संख्या 09579/09580 राजकोट जं से दिल्ली सराय रोहिल्ला- राजकोट जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस हफ्ते में एक दिन चलेगी।
ट्रेन संख्या 09059/09060 सूरत से मुजफ्फरपुर- सूरत सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस हफ्ते में एक दिन चलेगी।
संख्या 09411/09412 अहमदाबाद से लखनऊ- अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस हफ्ते में एक दिन चलेगी।
ट्रेन संख्या 09407/09408 अहमदाबाद से वाराणसी जं.- अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस हफ्ते में एक दिन चलेगी।
SC ने केंद्र सरकार को दिया नोटिस, Oxygen की कमी को लेकर PM मोदी की Meeting- Watch Video
WATCH Jaya Prada Dance On Indian Idol 12 Set, grooves on her hit song 'Mujhe Naulakha Manga De Re'
CSK vs RR IPL 2021 Highlights: राजस्थान को चेन्नई ने 45 रनों से हराया
Indian Idol 12: Upcoming eliminations and speculated list of season finalists
IPL 2021 SRH vs RCB: विराट कोहली ने आउट होने के बाद ऐसे निकाली भड़ास, मैच रेफरी ने लगाई फटकार