Bigg Boss 14 Eviction: 'बिग बॉस 14' में जान कुमार सानू का सफर रविवार को ही समाप्त हो गया है। 'वीकेंड का वार' एपिसोड में जान शो से बाहर हो गए हैं। जान ने इस शो में करीब आधे सीजन का सफर तय किया। इस दौरान उन पर कई तरह के आरोप लगे हैं। साथ ही नेपोटिज्म का मुद्दा भी उठा। जान पर सबसे बड़ा आरोप यह लगा कि अपने इस सफर में उन्होंने किसी भी मुद्दो पर स्टैंड नहीं लिया, उन्हें डबल ढोलकी नाम से बुलाया गया है। निक्की तंबोली, एजाज खान और पवित्रा पूनिया संग उनके रिश्ते बनते-बिगड़ते ही दिखे हैं। जान ने घर से बाहर निकलते ही इन तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी है। साथ ही उन्होंने निक्की तंबोली पर भी जमकर भड़ास निकाली है। इस वीडियो में बातचीत के दौरान जान कहते हैं, 'मैं थोड़ा डरा हुआ था। मैं शांत और निर्दोष रहा हूं। मेरा मानना था कि घर में बाकी लोगों के साथ एडजस्ट करना होगा। मैंने सभी के साथ दोस्ती रखने और सभी के साथ अच्छा बनने की कोशिश की, लेकिन इसी को लोगों ने ऐसे देखा कि मैंने कभी कोई स्टैंड नहीं लिया। यदि झगड़ा करना ही शो में दिखने का तरीका है तो माफ कीजिए, मैं हमेशा लड़ नहीं सकता। घर में आने वाले हर कंटेस्टेंट को यही लगता है कि दिखना और जीतना है तो सभी के झगड़ा करना होगा, ड्रामा करना होगा।'