Jagdalpur Chandu Maurya Marriage : इन दिनों छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक शादी की खबर खूब चर्चा में है। सोशल मीडिया पर इस शादी को लेकर कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। दरअसल, बस्तर जिले के जगदलपुर शहर से लगे टिकरा लोहंगा गांव में एक युवक ने क ही मंडप में दो दुल्हनों से शादी की है। इस दौरान सभी परिवार वाले और गांव वाले मौजूद थे। युवक का नाम चंदू मौर्य है। युवक ने अपने गांव के ही दो युवतियों हसीना बघेल और सुंदरी कश्यप के साथ एक ही मंडप में शादी रचाई।
वर वधु के परिजनों ने इस शादी में मौजूद थे। बकायदा परिवार वालों ने आमंत्रण कार्ड छपवाए थे। बता दें कि चंदू खेती किसानी का काम करता है। चंदू को एक साल पहले सुंदरी नाम की लड़की से प्यार हो गया। दोनों साथ में काफी समय बिताने लगे थे। सके बाद चंदू लड़की को अपने घर ले आया। एक महीने बाद चंदू को एक और लड़ीक से प्यार हो गया। लड़की का नाम हसीना है। चंदू, हसीना को भी अपने घर ले आया और तीनों साथ में रहने लगे।
तीनों लगभग एक साल साथ में रहे। इसके बाद दोनों दुल्हनों ने फैसला लिया कि वो चंदू के साथ शादी करेंगी। दोनों दुल्हनों को कहना है कि उन्हें एक दूसरे से कोई परेशानी नहीं है। जिसके बाद उनका परिवार भी इस बात पर मान गया। फिर चंदू के परिवार ने भी अपनी रजामंदी दे दी। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
Bastar के Kondagaon में देवता की अनोखी अदालत, ऐसी है इनकी अवधारणा
Abujmarh में सद्भावना दौड़ में शामिल होंगे देश-विदेश के प्रतियोगी| Chhattisgarh
Dantewada: हजारों साल पुराने इन पाषाण स्तंभों से जुड़ी है आदिवासियों की आस्था| Chhattisgarh
Bastar के Narayanpur गांव ने अपनाया स्वच्छता का अलग तरीका| Chhattisgarh
Bastar Woodcraft: काष्ठ कला के माध्यम से लकड़ी पर उकेरते हैं जिंदगी की कहानी - Watch Video
Bastar: 'Bell Metal' Dhokra Art, कला के कलाकार| Bastar Handicrafts| Tribal Art
Dantewada (Chhattisgarh): तंत्र की साधना स्थली है मां दंतेश्वरी शक्तिपीठ