Jagran Top News : पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुद्दुचेरी के 20 करोड़ लोगों ने आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया। दोपहर के बाद मतदान की रफतार पकड़ी है। मेट्रो मैन’ के नाम से देश में जाने जाने वाले ई श्रीधरन ने अपना वोट डालने के बाद कहा कि, “इस बार भाजपा का प्रभावशाली प्रदर्शन होगा, इसमें कोई संदेह नहीं है। मैं पलक्कड़ सीट से बड़े अंतर से जीतूंगा। भाजपा में मेरे प्रवेश ने पार्टी को एक अलग छवि दी है।”
पुदुचेरी - 78.13%
असम - 82.29%
केरल - 70.04%
तमिलनाडु - 65.11%
पश्चिम बंगाल - 77.68%
मंगलवार को उलुबेरिया में टीएमसी के नेता गौतम घोष के घर से ईवीएम और वीवीपैट स्लिप मिली है। चुनाव आयोग ने इसके लिए जिम्मेदार सेक्टर ऑफिसर को निलंबित कर दिया गया है और ईवीएम मशीनों को मतदान की प्रक्रिया से बाहर कर दिया है। चुनाव आयोग ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि, ‘’बंगाल के उलुबेरिया में तृणमूल कांग्रेस के नेता के घर ईवीएम और वीवीपैट मिलीं है। इस मामले में सेक्टर अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। यह आरक्षित ईवीएम थी, जिसे चुनाव प्रक्रिया से हटा दिया गया है। इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।’’
जस्टिस नथालापति वेंकट रमना को भारत के 48वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में चुना गया है। उनकी नियुक्ति को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूरी दे दी है। राष्ट्रपति से मंजूरी मिल चुकी है, अब 24 अप्रैल को जस्टिस रमना मुख्य न्यायाधीश की शपथ लेंगे। जस्टिस रमना फिलहाल के चीफ जस्टिस एस ए बोबड़े के बाद सुप्रीम कोर्ट के दूसरे वरिष्ठतम जज होने वाले हैं। पिछले महीने 24 मार्च को फिलहाल के चीफ जस्टिस एस ए बोबड़े ने रमना के नाम की सिफारिश सरकार को भेजी थी। जिसको अब मंजूरी मिल चुकी है।
देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ 26 लाख के पार पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना 96,982 में नए मामले सामने आए हैं जबकि 50,143 मरीज ठीक हो गए और 446 लोगों की मौत हुई है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,65,547 हो गई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 5 अप्रैल तक 25,02,31,269 करोड़ टेस्ट किए गए। जिनमें से एक दिन में 12,11,612 नमूनों की जांच की गई। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,26,86,049 हो गए हैं, जिनमें 7,88,223 लोगों का उपचार चल रहा है।
दिल्ली सरकार ने 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। कोरोना मामलों में बढ़ोतरी वाले दूसरे राज्यों जैसे महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में पहले ही नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है। सीएम केजरीवाल कई बार कह चुके हैं कि लॉकडाउन कोई हल नहीं है। ऐसे में नाइट कर्फ्यू के जरिए मूवमेंट पर थोड़ी रोक लगाने की कोशिश की जा रही है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 3,548 नए मामले सामने आए हैं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…