Jammu & Kashmir : जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद वहां स्थिती क्या है ये जानने के लिए यूरोप और अफ्रीका के प्रतिनिधियों का दल जम्मू-कश्मीर के दौरे पर है। राजनयिकों ने दौरे के दूसरे दिन भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर से मुलाकात की। इस दौरान राजनयिकों ने घाटी में सुरक्षा व्यव्स्था और विकास जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।
वहीं भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिशों, सुरंग, ड्रोन का उपयोग, मारे गए पाकिस्तानी आतंकवादियों और सोशल मीडिया के जरिए आतंकियों की भर्ती में पाकिस्तान की भूमिका के बारे में विदेशी प्रतिनिधिमंडल को बताया। सेना ने ये भी बताया कि किस तरह आतंकवादियों को आत्मसमर्पण कराने में सुरक्षाबलों की भूमिका रही है। सेना बताया कि अनुच्छेद 370 (Article 370) के हटाए जाने बाद घाटी में पथराव की घटनाओं में कमी आई है।
यह दल जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद हुए विकास कार्यों के बारे में जानकारी हासिल कर रहा है। ये दल डीडीसी के चुने गए सदस्यों से भी मिलेंगे। इसके साथ ही स्थानीय प्रमुख लोगों से भी मुलाकात करेंगे। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न देशों के राजदूत कार्यों के बारे में सीधी जानकारी लेंगे।
अधिकारियों ने जानकारी दी कि जमीनी स्तर पर लोकतांत्रिक संगठनों को मजबूत बनाने की रखी जाएगी और साथ ही कैसे पंचायतों को वित्तीय अधिकार देकर उन्हें सशक्त बनाया गया। अधिकारियों ने आगे बताया कि प्रतिनिधिमंडल जाएगा और वहां उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी मुलाकात करेगा। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video….