JEE Advanced Exam 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 07 जनवरी को आईआईटी जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2021 की तारीखों की घोषणा की। इसके साथ-साथ IIT में प्रवेश के लिए 75 फीसदी अंक अनिर्वाय होते थे। इसके हटा दिया गया है। IIT JEE Advanced 2021 की परीक्षा 3 जुलाई को होगी। यह परीक्षा इस साल IIT खड़गपुर आयोजित कर रही है। Union Minister Ramesh Pokhriyal Nishank ने एक वेबिनार के जरिए IIT में प्रवेश के लिए जरूरी योग्यता और अन्य नियमों के बारे में जानकारी दी।
निशंक ने कहा, ‘‘ आईआईटी में दाखिले के लिये आईआईटी एडवांस परीक्षा की तिथि 3 जुलाई 2021 सुनिश्चित की गई है।’’ उन्होंने कहा कि बच्चों के पास जेईई एडवांस 2021 की तैयारी के लिए पर्याप्त समय है। चूंकि कोविड-19 (COVID-19) का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए हमने 2021 में 75 प्रतिशत स्कोर के मापदंड से हटा दिया है।"
बता दें कि इससे पहले शिक्षा मंत्री ने 31 दिसंबर को सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा की तारीखों की भी घोषणा कर चुके हैं। CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा 4 मई से शुरू होगी और 10 जून को खत्म होंगी। परीक्षा परिणाम 15 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।