JNU Reopen 2021: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) को फिर से खोले जाने का पांचवां चरण आज (15 जनवरी) से, वहीं, छठा चरण 1 फरवरी से शुरू होगा। इसके तहत पीएचडी , एमएससी और एमसीए के 4th year के छात्रों को प्रवेश की अनुमति होगी।
जेएनयू के रजिस्ट्रार प्रमोद कुमार द्वारा जारी लेटर में लिखा गया है, 'सभी विज्ञान विद्यालयों, विशेष केन्द्रों, अन्य केन्द्रों (डे स्कॉलर और छात्रावासों में रहने वालों) के पीएचडी छात्रों (केवल चतुर्थ वर्ष) को शुक्रवार से विश्वविद्यालय आने की अनुमति होगी, जो प्रयोगशाला जाना चाहते हैं।' कुमार ने बताया, 'सभी विज्ञान विद्यालयों और विशेष केन्द्रों (डे स्कॉलर तथा छात्रावासों में रहने वाले) के एमएससी और एमसीए (केवल चतुर्थ सेमेस्टर) के उन छात्रों को एक फरवरी से शुरू होने वाले छठे चरण में प्रवेश की अनुमति दी जाती है, जो प्रयोगशाला जाना चाहते हैं।'
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए साल 2020 के मार्च से ही जेएनयू को बंद है। मार्च के बाद 2 नवंबर को परिसर को फिर से खोलने की प्रक्रिया धीरे-धीरे शुरू हुई थी। विभिन्न चरणों में कैंपस को खोला गया है साथ ही संबंधित पाठ्यक्रमों के छात्रों की प्रवेश की इजाज़त दी गई है।
Miss India Runner-up Manya Singh: Proves that dreams come true, know her inspiring story
Sex Education: सेक्स एजुकेशन बच्चों को कब और कैसे दें? जाने एक्सपर्ट्स से
Manasa Varanasi winner of Miss India 2020 is inspired by Priyanka Chopra , see why
IAS Toppers Success Story: बिना किसी कोचिंग के 22 साल Mukund Kumar Jha बनें IAS- Watch Video
IAS Toppers Success Story: UPSC की तैयारी के टिप्स, IAS Nidhi Bansal से जानें- Watch Video