MP के मुरैना जिले में ज़हरीली शराब पीने की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 8 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं, अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है। इस घटना की वजह से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है। यहां की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। वहीं 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस घटना के बाद कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर हमला बोला है। कमलनाथ ने कहा कि गाड़ दूंगा, टांग दूंगा, लटका दूंगा, सब दिखावटी और गुमराह करने वाली बातें। बीजेपी सरकार में माफियाओं के हौसले बुलंद, सारी कार्रवाई दिखावटी, बड़े माफिया, अभी भी निर्भिक होकर अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। जिन माफियाओं को हमने नेस्तनाबूद किया था वो बीजेपी सरकार आते ही फिर से मैदान में हैं।
वहीं, MP के कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस घटना पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा, ‘मुरैना में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों की घटना बेहद दुखद और पीड़ादायक है। इस मामले में संबंधित थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है। जांच के लिए अलग से एक दल भी भेजा जा रहा है। घटना के लिए जिम्मेदार कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा’ ‘मुरैना में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की घटना से मैं बहुत दुखी हूं। एसएचओ को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। एक टीम मामले की जांच करेगी। आरोपी को नहीं बख्शा जाएगा।’
बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है, जब मध्य प्रदेश में ज़हरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है। इससे पहले भी उज्जैन में ज़हरीली शराब के कारण 16 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, उससे भी पहले लॉकडाउन के समय रतलाम जिले में अवैध ज़हरीली शराब पीने के कारण 8 लोगों की जान चली गई थी।
MP के Morena में ज़हरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत, कई लोग हुए बीमार- Watch Video
Snake bite victim का District hospital में झाड़ फूंक से किया इलाज | Sheopur | Madhya Pradesh
News Bulletin|Bihar By Election:CM Nitish Kumar और Sushil Kumar करेंगे NDA के लिए प्रचार
SP, BSP,Congress करती हैं सिर्फ अपना विकास:CM Yogi|Barabanki
Etah(UP):साँप ने युवक को काटा, युवक ने साँप को काटा, साँप मरा
बाराबंकी में जहरीली शराब का कहर, योगी सरकार ने सस्पेंड किए पुलिसकर्मी